
GITS उदयपुर और फ्यूज़न बिज़नेस सोल्यूशन्स के बीच करार
GITS के छात्रों को मिलेगा इंडस्ट्री-रेडी ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सपोर्ट
छात्रों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण, एक्सपर्ट टॉक और बेहतर प्लेसमेंट का रास्ता खुला
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर स्थित गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (GITS) ने छात्रों के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सपोर्ट को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। संस्थान ने प्रमुख एमएनसी कंपनी फ्यूज़न बिज़नेस सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण करार (MoU) किया है, जिससे छात्रों को उद्योग–उन्मुख प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीकी कौशल और गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे।
read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 19दिसम्बर, शुक्रवार, 2025
यह करार गीतांजलि ग्रुप की निदेशक मिस कनिका अग्रवाल एवं फ्यूज़न बिज़नेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ व संस्थापक मिस श्वेता दुबे के मध्य आवश्यक दस्तावेजों के आदान–प्रदान के माध्यम से संपन्न हुआ।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसन्ना कुमार ने बताया कि इस समझौते के तहत फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP), एक्सपर्ट टॉक और तकनीकी कार्यशालाओं का नियमित आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही अत्याधुनिक प्रशिक्षण एवं विकास केंद्रों की स्थापना कर छात्रों और शिक्षकों को नवीन तकनीकों एवं व्यावसायिक कौशल से लैस किया जाएगा।
read also:डॉ. अनीश कुमार को बीएचयू से गोल्ड मेडल, उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का मिला सम्मान
उन्होंने बताया कि इस साझेदारी के माध्यम से नवाचार, उद्यमिता और इनक्यूबेशन गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे छात्र स्टार्टअप और इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स से सीधे जुड़ सकेंगे।

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट हेड डॉ.अरविन्द सिंह पेमावत ने इस करार को GITS के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को इंडस्ट्री–रेडी ट्रेनिंग, रीयल वर्ल्ड एक्सपोजर और बेहतर प्लेसमेंट अवसर प्राप्त होंगे।
read also:जयपुर म्यूज़िक स्टेज 2026 की घोषणा, 15–17 जनवरी तक सजेगी सुरों की महफ़िल…
वहीं, वित्त नियंत्रक बी. एल. जागिंड ने कहा कि इंडस्ट्री और एकेडेमिया के बीच की दूरी को कम करना आज की सबसे बड़ी चुनौती है और यह साझेदारी उसी दिशा में एक सशक्त और दूरदर्शी कदम है।
इस अवसर पर फ्यूज़न बिज़नेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट शक्ति सिंह शेखावत, कुलदीप भटनागर सहित दोनों संस्थानों के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शैलजा राणावत द्वारा किया गया।

फ्यूज़न बिज़नेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के बारे में?
फ्यूज़न बिज़नेस सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड (FBSPL) एक वैश्विक ITES और BPM (बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट) कंपनी है जो 2006 से काम कर रही है, जो इंश्योरेंस, अकाउंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और डेटा एनोटेशन जैसी सेवाओं के साथ व्यवसायों को आउटसोर्सिंग समाधान प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य लागत कम करना और दक्षता बढ़ाना है; यह एक “Great Place To Work” भी है जो नवाचार और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण पर जोर देती है।
read also:Rajasthan Healthcare में महात्मा गांधी अस्पताल ने जोड़ा नया अध्याय, ड्रोन से पहुंचेगी दवा और ब्लड
- स्थापना: 2006
- सेवाएं: बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM), कंसल्टिंग, इंश्योरेंस आउटसोर्सिंग, अकाउंटिंग, डेटा एनोटेशन, डिजिटल मार्केटिंग।
- विशेषता: व्यवसायों को परिचालन दक्षता (operational efficiency) हासिल करने और विकास (growth) करने में मदद करना, खासकर IT और BPM क्षेत्रों में।
- पार्टनरशिप: यह बीएमसी सॉफ्टवेयर (BMC Software) के अनुभवी भागीदारों में से एक है।
—————
#GITSUdaipur, #FusionBusinessSolutions, #TrainingAndPlacement, #MoUSigning, #TechnicalEducation, #IndustryAcademia, #PlacementSupport, GITS Udaipur, Fusion Business Solutions, Training & Placement, Industry-Academia Collaboration, Technical Education, Placement Support, Faculty Development Programme
