
अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह 2025, 19 न्यायिक मजिस्ट्रेट भी सम्मानित…
अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह 2025: उदयपुर में हुआ भव्य आयोजन
मुख्य अतिथि जस्टिस विनीत माथुर ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया आयोजन का आगाज
समारोह में अग्रवाल समाज की 31 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
19न्यायिक मजिस्ट्रेट को भी अग्रवाल गौरव सम्मान प्रदान किया गया
अग्रवाल समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में मेरी संपूर्ण भागीदारी रहेगी: जे.पी अग्रवाल ( चेयरमैन गीतांजली ग्रुप)
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में “अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह 2025” का आयोजन शनिवार को सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल, नगर निगम प्रांगण में अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सम्मेलन की कार्यसमिति बैठक भी आयोजित हुई।

समारोह में गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल ने मंच से संबोधित करते हुए इस उत्कृष्ट कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से अग्रवाल समाज के उन होनहार युवक-युवतियों को भी बधाई दी जिन्होंने आर.जे.एस. (राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा) उत्तीर्ण कर समाज और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। अग्रवाल ने न्यायमूर्ति विनीत माथुर की उपस्थिति को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा में “चार चाँद” लगा दिए। इसके साथ ही उन्होंने समाज के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी दी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष के.के. गुप्ता ने की। मुख्य वक्ता न्यायमूर्ति मनोज गर्ग ने समाज की न्यायिक जिम्मेदारियों और भूमिका पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि दामोदर अग्रवाल (सांसद, भीलवाड़ा) रहे।

अग्रवाल समाज की 31 प्रतिभाओं का सम्मान
सम्मान समारोह के पहले चरण में अग्रवाल समाज के चयनित 19 न्यायिक मजिस्ट्रेट को सम्मानित किया गया वहीं शहर के प्रतिष्ठित सम्मानित व्यक्तियों का भी इस मौके पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व. राकेश अग्रवाल एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व. रामगोपाल अग्रवाल को अग्रवाल राजस्थान गौरव सम्मान से नवाजा गया।
इस आयोजन में समाज और पर्यावरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिए मुकेश जैन एवं मुख्य वन संरक्षक आर.के. जैन, ब्लड कलेक्शन पर रमेश सोनार्थी, समाजसेवा पर माणक अग्रवाल, सुरेश मित्तल व अनिल नाहर, स्वच्छता के लिए नरेश शर्मा (मेवाड़ जनशक्ति दल), झील संरक्षण पर अनिल मेहता, जल संरक्षण व जल संचय पर पी.सी. जैन, पर्यटन के लिए सुदर्शन देव एवं राजेश तथा समाज के विशिष्ट कार्यों के लिए अशोक अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

ये गणमान्य भी रहे मौजूद
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मंच पर विराजमान रहे जे.पी. अग्रवाल (गीतांजलि ग्रुप), सौरभ खेतान (उद्योगपति), प्रशांत अग्रवाल (नारायण सेवा संस्थान), राहुल अग्रवाल (पेसिफिक कॉलेज), शशिकांत खेतान, गोविन्द अग्रवाल एवं नटवर खेतान (उद्योगपति) उपस्थित रहे। साथ ही समारोह में समाज के वरिष्ठजन – प्रकाश अग्रवाल, संजय निमोविया, वीणा अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, दिनेश चंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल तथा ओम प्रकाश अग्रवाल (धान मंत्री) की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम का समन्वयन नरेन्द्र अग्रवाल, सत्यनारायण गुप्ता, चंचल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सी.पी. बसल, राजेश अग्रवाल, सुशीला गुप्ता, नीतू गुप्ता, अंजना मित्तल एवं नीलम अग्रवाल द्वारा किया गया।

प्रयास से परिणाम तक पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर के.के. गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक “प्रयास से परिणाम तक” का भव्य विमोचन भी किया गया। यह पुस्तक स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा, जल संचयन एवं जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित है। इस पुस्तक में देश के कई प्रमुख नेताओं व न्यायाधीशों के शुभकामना संदेश शामिल हैं, जिनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नितिन गडकरी, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, राजस्थान सरकार के मंत्री झाबरमल खरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा न्यायमूर्ति विनीत माधुर व मनोज गर्ग के नाम उल्लेखनीय हैं। इस पुस्तक के माध्यम से युवाओं, पुरुषों और महिलाओं को देश की स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल समाज, जिला अग्रवाल सम्मेलन, जिला अग्रवाल महिला समिति एवं उदयपुर जिला अग्रवाल युवा सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रमुख पदाधिकारियों में डॉ. नवनीत अग्रवाल (संरक्षक), विक्रम अग्रवाल (अध्यक्ष), नलिन गुप्ता (महामंत्री), नितेश बैराठी (कोषाध्यक्ष), गजेंद्र अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) एवं हनुमान गुप्ता (उपाध्यक्ष) प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।
