एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का मीटर डाउन, तेवर बदले, अब संयम का अलाप रहा सुर…!

एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का मीटर डाउन, तेवर बदले, अब संयम का अलाप रहा सुर…!

पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बदले सुर, बोले तनाव और नहीं बढ़ा चाहिए, हम अपनी तरफ से संयम बरतेंगे

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का पारा हुआ डाउन 

पाकिस्तान को हर देश ने दी संयम बरतने और तनाव न बढ़ने देने की सलाह 

भारत ने मंगलवार रात 1.30 बजे पाकिस्तान के 9 इलाकों पर एक साथ की थी एयरस्ट्राइक 

पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर हमले में 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर 

दिल्ली,(dusrikhabar.com)। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला शायद पूरा कर लिया है। मंगलवार रात भारत की तरफ से हुई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के सुर अब नरम पड़ चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री का एक बयान जारी हुआ है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने अलग अलग राष्ट्रों के  26 राष्ट्रप्रमुमखों से बात की है उन सभी ने कहा है कि भारत और पाक को मौजूदा तनाव की स्थिति से बचना चाहिए और इसे आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए। हमनें भी उन्हें आश्वासन दिया है कि हम पूर्ण संयम बरतेंगे। 

read also: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान के 9 इलाकों में भारत की एयरस्ट्राइक…!

पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने सीमा पार आतंकी शिविरों पर भारत के एयरस्ट्राइक के बाद मामले को आगे नहीं बढ़ाने और तनाव कम करने की इच्छा का मैसेज दिया है। हालांकि एक लाइन में उसने यह भी मंशा जाहिर कर दी है कि वो भारत की अब और किसी कार्रवाई पर ईंट का जवाब पत्थर से देगा। पानी की समस्या से जूझ रहे कर्ज में डूबे पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सिंधु जल समझौते पर कहा कि हमें इस बारे में बैठकर बात करने की जरूरत है। 

read also:  LIVE राजस्थान में ब्लैकआउट, घरों-दुकानों की लाइट बंद रखी: रेलवे स्टेशनों पर भी अंधेरा, ट्रेनें भी रुकी; जयपुर-कोटा समेत कई शहरों में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल

एयरस्ट्राइक पर बयान देते हुए इशाक ने कहा कि पहलगाम से नियंत्रण रेखा 230 किलोमीटर दूर है और जम्मू-कश्मीर में उनके 7 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ऐसे में पाकिस्तान पर इस हमले का आरोप कैसे लगा सकते हैं? क्या यह संभव है?’ पुलवामा के समय भी भारत ने मामले को हाइप देने का काम किया था। 

राजस्थान में मॉकड्रिल और ब्लैक आउट में लोगों का जबरदस्त सहयोग

इधर भारत के तमाम मॉक ड्रिल घोषित राज्यों के साथ साथ राजस्थान में भी मॉक ड्रिल का असर साफ नजर आया, राजस्थान के 36शहरों में आज मॉकड्रिल हुई जिसमें राज्य के सभी नागरिकों ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। वहीं राजस्थान में शाम 7.30 बजे से ब्लैकआउट शुरू जिसका सिलसिला समय के हिसाब से जारी रहा। इसमें खास बात ये रही कि अजमेर, बारां, डीडवाना और ब्यावर में सबसे पहले शाम 7.30 बजे से 7.45 तक ब्लैकआउट हुआ।

इस दौरान लोगों ने घरों-दुकानों और दफ्तरों की लाइट बंद रखी। सड़कों गलियों मोहल्लों और शहरों में सन्नाटा छा गया।  उत्तर-पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर भी ब्लैकआउट के दौरान अंधेरा रहा, इस दौरान जिन ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव था, वे आगे के लिए रवाना नहीं हुईं और स्टेशन पर ही खड़ी रहीं। इससे पहले राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, अलवर समेत कई शहरों में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया और लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन भी बजाया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com