राजस्थान में बढ़ा धार्मिक पर्यटन, 3महीने में पहुंचे 5,23,53,010 देशी-विदेशी पर्यटक…!

राजस्थान में बढ़ा धार्मिक पर्यटन, 3महीने में पहुंचे 5,23,53,010 देशी-विदेशी पर्यटक…!

नव वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 5,23,53,010 देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे राजस्थान 

राजस्थान अब सालभर रहता है देशी-विदेशी पर्यटकों के ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन

जनवरी से मार्च में प्रदेश आए पर्यटकों में 5,15,64,275 घरेलू और  7,88,735 विदेशी पर्यटक

रिपीट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विकसित हो रहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं 

प्रदेश की संस्कृति, आवभगत और खान-पान बार बार खींच लाता है पर्यटकों को

विजय श्रीवास्तव।

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान में पिछले तीन माह में रिकॉर्ड पर्यटक प्रदेश में पहुंचे हैं। जनवरी से मार्च 2025 की बात करें तो राजस्थान में सर्वाधिक धार्मिक पर्यटन के लिए पर्यटकों का रुझान अधिक देखने को मिला है। यानि अगर ये कहा जाए कि राजस्थान में स्थापित मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर देशी-विदेशी पर्यटक अपनी आस्था के चलते पहुंचे तो गलत नहीं होगा।

राजस्थान की परंपरा, संस्कृति और लहजा, यहां का विशेष खान-पान, यहां के ले लोगों का स्नेह और आवभगत कुछ इस तरह की है कि यह देशी विदेशी पर्यटकों को बार बार यहां आने पर मजबूर कर देता है। यही कारण है कि राजस्थान में रिपीट ट्यूरिज्म भी बढ़ रहा है। इस बात का खुलासा नाहरगढ़ पहुंचे कुछ देसी पर्यटकों से बातचीत के दौरान हुआ जब उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां का खान-पान और आवभगत हमें दूसरी बार राजस्थान खींच लाई। 

Read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

रवि जैन, शासन सचिव, कला एवं संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग, राजस्थान

दुनियाभर में पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्य

कला एवं संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने राजस्थान में पर्यटन को लेकर कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान देश और दुनिया में अग्रणी राज्य है। ऐतिहासिक दृष्टि से यहां के महल, किले बावड़िया, कला, संस्कृति साहित्य गौरवशाली व उत्कृष्ट हैं।

राजस्थान को पूरी दुनिया में पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में बहुत से नवाचार शुरु किए गए हैं जो न सिर्फ पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं बल्कि प्रदेश के लोक कलाकारों को संबल भी मिल रहा है।

Read also:पुरालेखों का होगा डिजिटलीकरण, डॉक्यूमेंट म्यूजियम बनाने की तैयारी..!

5 करोड़ 23 लाख 53 हजार 10 पर्यटक पहुंचे राजस्थान

दलीप सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक,  पर्यटन विभाग

दरअसल पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ से खास बातचीत में हुए खुलासे के अनुसार प्रदेश में घरेलू पर्यटकों का खास रुझान धार्मिक पर्यटन की ओर देखा गया है, प्रदेश के धार्मिक आस्था के केंद्र पर 3,48,89,072 घरेलू पर्यटक अब तक पहुंच चुके हैं वहीं अब तक राजस्थान में 86,487 विदेशी पर्यटक भी धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं। इस वर्ष जनवरी से मार्च तक प्रदेश में 5,15,64,275 घरेलू और  7,88,735 विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया है। यानि प्रदेश में अब तक कुल 5 करोड़ 23 लाख 53 हजार 10 पर्यटक राजस्थान आ चुके हैं।

Read also:यूपी: पत्रकार ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या की कोशिश, SDM पर लगाए गंभीर आरोप

IIFA के बाद पर्यटकों की जुबां पर “खम्मा घणी”

राजस्थान में हुए IIFA-2025 के बाद से यहां पर्यटकों का ग्राफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। राजस्थान आने वाले हर पर्यटक की जुबां पर इन दिनों खम्मा घणी का जिक्र है। यहां न सिर्फ धार्मिक पर्यटन अपितु प्रदेश में स्थित गढ़ और किलों की सैर करने में भी पर्यटकों की कोई कमी नहीं रही है। वीरों की धरती राजस्थान में गढ़ और किलों के अलावा हवेलियां और मेलों की रौनक देखने भी पर्यटकों का सैलाब उमड़ता है क्योंकि ये आज भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस वर्ष की पहली तिमाही में गढ़ व किलों को देखने 35,87,875 घरेलू पर्यटक वहीं 2,33,066 विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा दर्ज हो चुका है। 

संयुक्त निदेशक, पर्यटन दलीप सिंह राठौड़ का कहना है कि राज्य सरकार की मंशा प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के साथ-साथ घरेलू पर्यटकों की आमद को बढ़ाने की है। इसी के चलते प्रदेश के धार्मिक आस्था के केंद्रों पर पर्यटन विभाग द्वारा बुनायादी पर्यटकीय सुविधाओं को अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, जिससे देशी व विदेशी पर्यटकों की राजस्थान यात्रा सुखद रहे।

Read also: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की उलटी गिनती शुरु…! सबसे करीब मस्क ने भी छोड़ा साथ…

उप मुख्मंत्री के विजन को पर्यटन सचिव के निर्देशन में विभाग करेगा साकार

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पर्यटन, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विजन को पर्यटन सचिव रवि जैन के निर्देशन में साकार करने में जुटा है, जिसका मूल उद्देश्य राजस्थान पर्यटन को वैश्विक सूची में अव्वल नंबर लाना है। राठौड़ का कहना है कि पहली तिमाही की पर्यटक यात्राओं के देखते हुए राजस्थान पर्यटन के लिए यह सुखद संकेत हैं, लेकिन अन्तराष्ट्रीय पर्यटन यात्राएं की बात की जाए तो यह वैश्विक परिदृश्य पर निर्भर भी करती है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में पर्यटन स्थल हैं। उपमुख्यमंत्री की मंशानुरूप कार्य करते हुए पर्यटन विभाग न सिर्फ एक जिला- एक उत्पाद को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है वरन हैरिजेट, हस्तशिल्प, मेले-त्योहार, वाइल्ड लाइफ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है।

आपको बता दें कि प्रदेश में इन दिनों लगातार धार्मिक पर्यटन स्थलों की सार-संभाल, जीर्णोद्धार, संवर्धन पर पर्यटन विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिससे न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र वरन अन्य पर्यटन स्थलों पर रिपीट पर्यटन की संभावनाएं और बढ़ें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com