गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर में लेज़र सर्जरी की आधुनिक कार्यशाला

गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर में लेज़र सर्जरी की आधुनिक कार्यशाला

9 मरीजों पर लाइव डेमो से सर्जनों को मिला प्रैक्टिकल अनुभव

कम दर्द, कम रक्तस्राव और तेज रिकवरी पर केंद्रित रही लेज़र सर्जरी वर्कशॉप

40 से अधिक सर्जनों ने लिया हिस्सा, विशेषज्ञों ने साझा किया नवीन तकनीकी ज्ञान

उदयपुर में आधुनिक शल्य चिकित्सा तकनीकों को बढ़ावा देने की दिशा में अहम पहल

सुश्री सोनिया,

उदयपुर, dusrikhabar.com। उदयपुर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी विभाग द्वारा लेज़र सर्जरी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम में आधुनिक लेज़र तकनीकों का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिससे फैकल्टी सदस्यों और रेजिडेंट डॉक्टरों को सर्जरी के नए आयामों को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर मिला। कार्यशाला का उद्देश्य मरीजों को कम दर्द और बेहतर परिणाम देने वाली तकनीकों को प्रोत्साहित करना रहा।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 31दिसम्बर, बुधवार, 2025

लेज़र सर्जरी का लाइव डेमो, 9 मरीजों पर सफल प्रक्रियाएं

गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर, लेज़र सर्जरी वर्कशॉप, लेज़र सर्जरी लाइव डेमो, जनरल सर्जरी प्रशिक्षण, आधुनिक सर्जरी तकनीक

कार्यशाला के दौरान कुल 9 मरीजों पर लेज़र सर्जरी का लाइव डेमो किया गया।

  • 3 वैरिकोज वेन्स (एक पुनरावर्ती केस),

  • 3 फिस्टुला-इन-एनो (दो ट्रांसस्फिंक्टेरिक केस),

  • 3 बवासीर (हेमोरॉयड्स) के मरीजों पर डेमो किया गया। ।

इन सर्जरी प्रक्रियाओं ने प्रतिभागी सर्जनों को लेज़र आधारित न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

read also: छात्रा सुसाइड केस में CBSE ने रद्द की जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता

विशेषज्ञों ने बताए लेज़र सर्जरी के बड़े फायदे

कार्यशाला में डॉ. विवेक शर्मा (अजमेर) ने विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया। उन्होंने बताया कि लेज़र सर्जरी के माध्यम से मरीजों को कम दर्द, कम रक्तस्राव, तेज रिकवरी और जल्दी अस्पताल से छुट्टी जैसे महत्वपूर्ण लाभ मिलते हैं।
उनके सरल और सहज व्याख्यान शैली ने फैकल्टी और रेजिडेंट्स के तकनीकी प्रश्नों को आसानी से स्पष्ट किया, जिसकी सभी ने सराहना की।

read also:डूंगरपुर में जिला स्तरीय बैठक बनी अखाड़ा: दो सांसदों में जूतम-पैजार की नौबत

40 से अधिक सर्जनों की भागीदारी, बहु-विभागीय सहयोग से आयोजन सफल

इस लेज़र सर्जरी वर्कशॉप में लगभग 40 सर्जनों, फैकल्टी सदस्यों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने सक्रिय भागीदारी की। आयोजन में एनेस्थीसिया विभाग (डॉ. अलका छाबड़ा, डॉ. पूजा पटेल, डॉ. पिंकी), रेडियोलॉजी विभाग (डॉ. रविंदर कुंडू, डॉ. यामिनी, डॉ. शिवम) तथा ऑपरेशन थिएटर स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

read also: जापान पिछड़ा, भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था,जानिए कहां.

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मोहित कुमार बड़गुर्जर के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इसे प्रतिभागियों से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।

————— 

#GeetanjaliHospital, #LaserSurgery, #UdaipurNews, #MedicalWorkshop, #GeneralSurgery, #HealthNews, #MedicalEducation, Geetanjali Hospital Udaipur, Laser Surgery Workshop, Laser Surgery Live Demo, General Surgery Training, Modern Surgery Techniques

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com