
पर्यटन बजट घोषणाओं पर प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने ली समीक्षा बैठक
प्रमुख सचिव, पर्यटन, गायत्री राठौड़ ने ली समीक्षा बैठक, ये दिए निर्देश
बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति की कार्य योजना एवं CMIS पर अपडेशन की चर्चा
जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग गायत्री राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को निदेशालय पर्यटन विभाग के मीटिंग हॉल में बैठक आयोजित की गई।
Read also : आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
बैठक में बजट घोषणा एवं परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति की कार्य योजना एवं CMIS पर अपडेशन के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही विकसित राजस्थान 2047 के विजन डाक्यूमेंट की तैयारी के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Read also : केंद्रीय बजट में किसके लिए क्या, लोकसभा में बजट 2024-25

ये अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
बैठक में निदेशक, पर्यटन विभाग, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन /विकास), मुख्य लेखाधिकारी, संयुक्त निदेशक (विकास/निवेश एवं ट्रेड/मेले त्यौहार/मार्केटिंग), पर्यटन विभाग, जयपुर, संयुक्त शासन सचिव, पर्यटन विभाग/सहायक शासन सचिव, पर्यटन विभाग,उपशासन सचिव, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग,निदेशक, पुरातत्व विभाग, अतिरिक्त महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण, जयपुर, अत्तिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण, आमेर विकास प्राधिकरण, जयपुर। प्रबन्धक, रवीन्द्र मंच, जयपुर उपस्थित रहे।
Read also : निर्मला सीतारमण की किस घोषणा पर 700 अंक लुढ़क गया शेयर बाजार
