कोटा कलेक्टर पर आप का आरोप सख्त कार्यवाही कि मांग !

कोटा कलेक्टर पर आप का आरोप सख्त कार्यवाही कि मांग !

परंपरा के साथ खिलवाड़ कर रहे कोटा जिला कलेक्टर

कोटा के जिला कलेक्टर को बर्खास्त करे गहलोत सरकार

कोटा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कोटा जिला प्रशासन और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के बीच सक्रियता से प्रदेश सरकार घबराई हुई है जिससे वो अब आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों में अड़चनें डाल रही है।

पालीवाल ने कहा कि उनकी घबराहट इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और दिल्ली विधायक शिव चरण गोयल जी के लिए कोटा के सर्किट हाउस में एक दिन पहले बुक किए गए रूम जिसके एडवांस रुपए भी जमा कर दिए गए थे उसको जिला प्रशासन से कह कर कैंसल करवा दिया गया।

यह भी पढ़ें:प्रियंका गांधी पर सीपी जोशी का सीधा हमला…!

सह प्रभारी का अपमान करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो वरना धरना देने को मजबूर होगी आप

आप राजस्थान अध्यक्ष ने कहा कि सर्किट हाउस प्रशासन से पूछने पर जवाब मिला कि कलेक्टर साहब से बात करो जबकि कलेक्टर साहब ने खुद कहा कि किसी प्राइवेट होटल में रूम ले लीजिए। जिस राजस्थान की परंपरा अतिथि देवो भव: वाली रही है लेकिन प्रदेश सरकार के इशारे पर कोटा जिला कलेक्टर राजस्थान की परंपरा के साथ खेलने का प्रयास कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि सर्किट हाउस में जिस तरह से आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी का अपमान किया अगर उसके आरोपी सर्किट हाउस प्रशासन और जिला कलेक्टर पर 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी कोटा सर्किट हाउस के बाहर धरना देगी और जिला कलेक्टर के खिलाफ मानहानि का दावा भी करेगी।

आचरण में सुधार कर ले कांग्रेस, विधानसभा चुनाव में जवाब देगी जनता

वहीं आप राजस्थान के सह प्रभारी और दिल्ली विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि एक दिन पहले दो कमरों के लिए पैसे रुपए जमा करवाने के बाद भी जब मैं सर्किट हाउस पहुंचा तो सर्किट हाउस ने मुझे बाहर बेंच पर बैठा दिया।

सह प्रभारी ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यहार करना शर्मनाक है। दिल्ली विधायक ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब प्रदेश सरकार ने आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों में बाधा डालने की कोशिश की है। इससे पहले श्रीगंगानगर में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के कार्यक्रम के दौरान भी कांग्रेस के लोगों ने आम आदमी पार्टी के बैनर पोस्टर हटवा दिए थे।

गोयल का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

शिवचरण गोयल ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस की मौजूदा सरकार आम आदमी पार्टी से डरी हुई है लेकिन आम आदमी पार्टी इनके षडयंत्रों से डरने वाली नहीं है। मेरी प्रदेश सरकार से मांग है कि एक जनप्रतिनिधि के साथ हुए दुर्व्यवहार के आरोपी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए वरना आम आदमी पार्टी सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com