
जयपुर में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो कार से कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी फरार, वीडियो वायरल…
जयपुर में यूपी निवासी युवक की स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने की हत्या
कार भिड़ने के विवाद ने ली खौफनाक शक्ल
सड़क पर गिरे युवक को स्कॉर्पियो से कुचला
इलाके में आक्रोश, पुलिस ने बढ़ाई तलाश
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजधानी के मुरलीपुरा इलाके में शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बदमाशों ने कार भिड़ने के विवाद के बाद भीड़ से घिरे होने पर स्कॉर्पियो से युवक को कुचलकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान चंद्रशेखर (35) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो जयपुर में किराए से रहकर नौकरी करता था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5 बजे मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 पर खाटूश्यामजी मंदिर के पास स्कॉर्पियो और एक कार की भिड़ंत हो गई। विवाद बढ़ते ही स्कॉर्पियो सवार युवक गाड़ी से बाहर निकले और डंडों से कार के शीशे तोड़ दिए। इस पर कार सवार से झगड़ा शुरू हो गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) आलोक सिंघल ने बताया कि भीड़ में मौजूद चंद्रशेखर किसी तरह सड़क पर गिर गया। तभी बदमाशों ने अपने आपको घिरा देख स्कॉर्पियो दौड़ा दी और युवक को बेरहमी से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल कांवटिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
read also:मुंबई में टला बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के दौरान रनवे से टकराया इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा
वारदात से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और स्थिति को काबू किया। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों की पहचान में पुलिस को मदद मिल रही है।
——-
जयपुर स्कॉर्पियो हत्या, जयपुर मुरलीपुरा हत्या, कार भिड़ंत विवाद जयपुर, स्कॉर्पियो से युवक कुचलकर हत्या, जयपुर क्राइम न्यूज, #जयपुर, #क्राइमन्यूज, #स्कॉर्पियोहत्या, #मुरलीपुरा, #जयपुरहत्या, #क्राइमइनजयपुर,