
जयपुर में 78वें सेना दिवस के अवसर पर SMS स्टेडियम शौर्य संध्या तक राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम
प्रेरणा स्थल से 78वां सेना दिवस परेड का ऐतिहासिक आयोजन, तकनीक और शक्ति का प्रदर्शन
जयपुर में पहली बार आम नागरिकों के लिए महल रोड पर परेड, आधुनिक हथियारों की झलक
SMS स्टेडियम में शौर्य संध्या समारोह–राजनाथ सिंह और भजनलाल शर्मा ने साझा किया संदेश
ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं, आतंकी सोच के खात्मे तक शांति के प्रयास रहेंगे जारी,
राजस्थान की धरती ने भारत की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया – केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर ने गुरुवार को 78वां सेना दिवस अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। दिन भर में प्रेरणा स्थल से शुरू होकर महल रोड पर आयोजित सेना दिवस परेड ने भारतीय सेना की शौर्य, तकनीक और उन्नत युद्ध क्षमताओं को प्रदर्शित किया। दिन के समापन पर जयपुर के SMS स्टेडियम में आयोजित शौर्य संध्या समारोह में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सेना की वीरता, बलिदान और राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने विचार साझा किए।
read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 16 जनवरी, शुक्रवार, 2026
प्रेरणा स्थल से परेड का भव्य आगाज़, शक्ति और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन
जयपुर के प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि समारोह के साथ 78वें सेना दिवस परेड की शुरुआत हुई, जिसमें चेफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
यह आयोजन दर्शाता है कि भारतीय सेना का शौर्य और बलिदान हमारी परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। जनता ने उत्साहपूर्वक परेड को देखा, जिसमें आधुनिक टंक, हेलीकॉप्टर, ब्रह्मोस मिसाइल और स्वदेशी युद्ध तकनीकों सहित कई उन्नत हथियारों का प्रदर्शन हुआ। परेड को एक लाख से अधिक नागरिकों ने देखा, जिससे सेना और जनता के बीच अटूट विश्वास स्पष्ट हुआ।
read also:वेदांता प्रस्तुत जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल 2026 में विचार–संवाद और संस्कृति का महासंगम
महल रोड पर इतिहास रचा गया–पहली बार आम लोगों के लिए खुली परेड
इस वर्ष 78वें सेना दिवस परेड को महल रोड पर आयोजित किया गया, जो सेना छावनी से बाहर आयोजित होने वाला यह एक ऐतिहासिक कदम है। इस परेड में सात विशिष्ट सैन्य टुकड़ियों के साथ एनसीसी गर्ल्स, भैरव बटालियन, और विभिन्न रेजिमेंट्स ने मार्च-पास परेड दिखाई। आधुनिक युद्ध उपकरणों में टी-90 टैंक, अर्जुन टैंक, ड्रोन सिस्टम और अन्य उन्नत प्रणाली शामिल थीं, जो भारत के आत्मनिर्भर रक्षा प्रयासों का प्रतीक मानी जा रही हैं।
SMS स्टेडियम में शौर्य संध्या–सलामी, कला, ड्रोन शो और संदेश
शाम को SMS स्टेडियम में आयोजित शौर्य संध्या कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने ‘भारतीय सेना-शौर्य एवं बलिदान की परंपरा’ पर आधारित स्पेशल कवर का अनावरण किया और प्रोजेक्ट नमन के तहत सूरतगढ़ में 100वें नमन सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में सेना बैंड, मलखंभ, कलारीपयट्टू जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियों के साथ ऑपरेशन सिंदूर का नाट्य मंचन और भव्य ड्रोन शो का आयोजन हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना दुनिया के लिए शांति दूत बनने की दिशा में अग्रसर है तथा 2047 तक इसे दुनिया की सबसे सशक्त सेना बनाने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।
—————
#78ArmyDay ,#JaipurArmyDay, #ShauryaSandhya, #IndianArmy, #RajnathSingh, #BhajanlalSharma ,#OperationSindoor, #SMSStadium,
