उदयपुर में भक्ति की बयार: 11 हजार श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ यात्रा रवाना

उदयपुर में भक्ति की बयार: 11 हजार श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ यात्रा रवाना

गंगोदभव कुंड से उभयेश्वर महादेव तक 21 KM की पदयात्रा

पीतल के कलश में गंगाजल लेकर पहुंचे भोले भक्त

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर, महिलाएं-बच्चे भी हुए शामिल

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,(dusrikhabar)। झीलों की नगरी आज शिवभक्ति के रंग में रंग गई। शहर के ऐतिहासिक गंगोदभव कुंड से भगवान शिव के दर्शन हेतु विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस पवित्र यात्रा में लगभग 11 हजार कांवड़िए भाग ले रहे हैं, जो गंगाजल लेकर 21 किलोमीटर की पदयात्रा तय कर उभयेश्वर महादेव तक पहुंचेंगे और भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के साथ ही महिलाओं से लेकर बच्चे भी इस यात्रा में शामिल हुए और भगवान की भक्ति में आगे कदम बढ़ाते चले।

A wave of devotion in Udaipur: Kanwar Yatra started with 11 thousand devotees

read also:मेवाड़ यूनिवर्सिटी में एग्रीकल्चर डिप्लोमा में फर्जीवाड़ा, कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे यूनिवर्सिटी… बोले मान्यता रद्द होगी, SOG करेगी जांच

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर

यात्रा की शुरुआत गंगू कुंड, आयड़ से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने पहले गंगाजल की पूजा की और फिर अपने-अपने कांवड़ की विधिवत पूजा कर यात्रा शुरू की। यात्रा के आगे खुली जीप में पीतल के बड़े कलश में गंगाजल रखा गया, जिसे बड़े सम्मान के साथ ले जाया जा रहा है।
श्रद्धालु “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारे लगाते हुए पूरे शहर में भक्ति का संचार कर रहे हैं। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों ने माहौल को और भी उत्साही बना दिया।

A wave of devotion in Udaipur: Kanwar Yatra started with 11 thousand devotees

read also:आज का पंचांग व भाग्यांक: 29 जुलाई 2025 – मंगला गौरी व्रत व नलग पंचमी का संयोग

परंपरा, आस्था और अनुशासन की अद्भुत मिसाल

कांवड़ यात्रा में शामिल पुरुषों ने धोती, सफेद बनियान, कुर्ता, और कपड़े के शूज पहन रखे थे, वहीं महिलाएं राजस्थानी पारंपरिक परिधान में पूरी श्रद्धा से यात्रा में चलती रहीं। बच्चों की उपस्थिति भी भक्ति भाव में डूबी रही, जो यात्रा का खास आकर्षण बनी।
शिव महोत्सव समिति द्वारा आयोजित यह यात्रा पूर्णत: व्यवस्थित और अनुशासित रही। श्रद्धालुओं के लिए पानी, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई।

A wave of devotion in Udaipur: Kanwar Yatra started with 11 thousand devotees

read also:दूध में जहर का नया फॉर्मूला: केमिकल से बनता है नकली दूध, मिल्क टेस्टर की पकड़ से दूर…

कांवड़ यात्रा का रूट

यात्रा का मार्ग ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से होकर गुजरता है:
गंगोदभव कुंड → आयड़ → अशोक नगर → शक्ति नगर → टाउन हॉल → बापू बाजार → देहली गेट → तीज का चौक → मंडी की नाल → मोचीवाड़ा → घंटाघर → जगदीश चौक → गडियादेवरा → चांदपोल → ब्रह्मपोल → दुधिया गणेश जी → रामपुरा → गोरेल्ला → धार → मोरवानिया → उभयेश्वर महादेव।

A wave of devotion in Udaipur: Kanwar Yatra started with 11 thousand devotees

उभयेश्वर महादेव में होगा जलाभिषेक

यात्रा का समापन उभयेश्वर महादेव मंदिर में होगा, जहां सभी कांवड़िए गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इस आयोजन को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा और यातायात के प्रबंध किए हैं।

read also:फिल्म ‘अवतार 3’ का ट्रेलर रिलीज, पेंडोरा की दुनिया में दिखा खतरनाक विलेन

———–

उदयपुर कांवड़ यात्रा, गंगोदभव कुंड, उभयेश्वर महादेव, गंगाजल, भोलेनाथ, हर हर महादेव, कांवड़ यात्रा 2025, शिव महोत्सव समिति, उदयपुर धार्मिक आयोजन, राजस्थान कांवड़ यात्रा,#UdaipurKawadYatra, #GangodbhavKund, #MahadevAbhishek,#BholeKeBhakt, #ShivMelaUdaipur, #RajasthanNews, #ReligiousProcession, #HarHarMahadev,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com