
हाथी गांव में विश्व हाथी दिवस पर होगा अनोखा फैशन शो, रैंप वॉक करेंगे शाही अंदाज़ में सजे हाथी…!
हाथियों का शाही श्रृंगार और पारंपरिक पोशाक बनेगी आकर्षण का केंद्र
हथिनी ‘चंदा’ पहनेगी 62 किलो चांदी के जेवर और हस्तकला की झूल
12 अगस्त को हाथी गांव में एक दर्जन से अधिक हाथी करेंगे रैंप वॉक
नवीन सक्सेना,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। विश्व हाथी दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को जयपुर के हाथी गांव में एक अनूठे फैशन शो का आयोजन होगा, जिसमें हाथी शाही श्रृंगार और पारंपरिक पोशाक पहनकर रैंप वॉक करेंगे। यह आयोजन दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और आम जनता के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
Read also:10 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और भाग्यांक भविष्यफल: जानें आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

हाथी फैशन शो चांदी के आभूषण

हाथी फैशन शो, चांदी के आभूषण
हाथियों का शाही श्रृंगार और पारंपरिक रंग
हाथी गांव विकास समिति से मिली जानकारी के अनुसार हाथियों को प्राकृतिक रंगों से सजाने की शाही परंपरा का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें फूल, बेल-बूटे, धार्मिक चिह्न और राजसी प्रतीकों की विशेष चित्रकारी शामिल होगी। उन्होंने कहा कि यह केवल सजावट नहीं, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान और कलाकारों की परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास है।
Read also:कैंसर अनुसंधान में भारत की बड़ी छलांग: मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के वैज्ञानिक का शोध वैश्विक मंच पर…!

जयपुर हाथी गांव में चंदा को सजाते महावत
हथिनी ‘चंदा’ बनेगी शो की स्टार
इस आयोजन की सबसे खास प्रतिभागी हथिनी ‘चंदा’ होगी, जिसे हस्तकला से बनी झूल पहनाई जाएगी। इस झूल पर शेर, मोर और हिरण की कलात्मक कढ़ाई की गई है। इसके साथ चंदा को 62 किलो चांदी के जेवर पहनाए जाएंगे, जो पांच पीढ़ी पहले जयपुर राजघराने से उपहार स्वरूप मिले थे। इनमें कंठा, श्री, पायजेब, कनगोजा और धूमची शामिल हैं।
Read also:आर्मी कैंप, हेलीपैड, सड़क… सब जलमग्न, धराली की तबाही के बाद हर्षिल में झील बनी नई आफत

पारंपरिक श्रृंगार से सजे हाथी
रैंप वॉक करेंगे 15 हाथी
कार्यक्रम में लगभग 15 हाथी और हथिनी जैसे चंदा, पुष्पा, बाबू, मारुति, राजकली, चमेली आदि रैंप वॉक करेंगे। महावतों ने फैशन शो के लिए खास आभूषण और पोशाक तैयार करवाई हैं।
हाथी गांव – हाथियों का विशेष बसेरा
जयपुर का हाथी गांव देश का इकलौता गांव है, जो विशेष रूप से हाथियों के लिए बसाया गया है। यहां के परिवार हाथियों की देखभाल, शृंगार और खान-पान से जुड़े कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं।
———–
हाथी गांव फैशन शो, जयपुर हाथी रैंप वॉक, विश्व हाथी दिवस राजस्थान, हथिनी चंदा, शाही श्रृंगार हाथी, Elephant Village Jaipur, जयपुर हाथी गांव फैशन शो 2025, #जयपुर, #विश्वहाथीदिवस, #हाथीगांव, #फैशनशो, #राजस्थानसंस्कृति, #ElephantFestival, #ElephantRampWalk