
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात जवान की मौत, दूसरा घायल
उपमुख्यमंत्री बैरवा की सुरक्षा में तैनात ड्यूटी पर जाते समय हादसे में जवान की मौत
गवर्नमेंट चौराहे पर मंगलवार सुबह हुआ एक्सीडेंट
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा खुद पहुंचे एसएमएस हॉस्पिटल
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर में मंगलवार सुबह एक दुखद सड़क हादसे में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो जवानों का एक्सीडेंट हो गया। इनमें से एक जवान रामवतार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा जवान मनोज मीणा गंभीर रूप से घायल है और एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन है।

उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात जवानों का एक्सीडेंट, एक जवान की मौत, बैरवा पहुंचे SMS अस्पताल
read also:दूध में जहर का नया फॉर्मूला: केमिकल से बनता है नकली दूध, मिल्क टेस्टर की पकड़ से दूर…
हादसा ड्यूटी के दौरान, गवर्नमेंट चौराहे पर हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों जवान भरतपुर में प्रस्तावित उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम की ड्यूटी पर जाने के लिए सुबह बाइक से जयपुर एमआई रोड होते हुए निकले थे। सुबह 8 बजे गवर्नमेंट चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को तुरंत एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। हालांकि, गंभीर रूप से घायल रामवतार को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
read also:आज का पंचांग व भाग्यांक: 29 जुलाई 2025 – मंगला गौरी व्रत व नलग पंचमी का संयोग
हार्ट की मैन आर्टरी डेमेज, नहीं बच सके जवान रामवतार, दूसरे का उपचार जारी
ट्रोमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि जब रामवतार अस्पताल पहुंचे, तब उनकी हालत काफी नाजुक थी। सीटी स्कैन और जांचों में सामने आया कि एक्सीडेंट की वजह से दिल की मुख्य रक्त वाहिका (मेन आर्टरी) क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। टीम ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। दूसरे जवान की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है।
read also:उदयपुर की लक्ष्य क्लासेज की संपत्ति कुर्क करने का आदेश: बिना अनुमति रजिस्ट्रर्ड ट्रेड मार्क का किया था इस्तेमाल, कॉमर्शियल कोर्ट दिए निर्देश
उपमुख्यमंत्री पहुंचे हॉस्पिटल, दिए निर्देश
हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा एसएमएस ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने दोनों जवानों की मेडिकल स्थिति की जानकारी ली और डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज देने व किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री को भरतपुर विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में आयोजित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था, जिसके लिए यह सुरक्षा ड्यूटी तैनात की गई थी।
read also:’30 साल से चुप हूं…’, तृप्ति डिमरी ने झेली मुश्किलें, क्यों नहीं उठा पाईं आवाज?
———–
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जवान एक्सीडेंट जयपुर, सुरक्षा जवान की मौत, एमआई रोड हादसा, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, राजस्थान ट्रैफिक एक्सीडेंट, भरतपुर कार्यक्रम, #PremchandBairwa, #RajasthanNews, #SMSHospital, #TrafficAccident, #PoliceJawanKilled, #JaipurAccident, #DutyMartyr, #BharatpurEvent, #राजस्थान_समाचार,