गीतांजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में ‘नेशनल ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी डे’ का आयोजन  

गीतांजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में ‘नेशनल ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी डे’ का आयोजन  

गीतांजलि में ‘नेशनल ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी डे’ का आयोजन  

गीतांजलि डेंटल और रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं इंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन

प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर ने किया विभाग के नए लोगो का उद्घाटन

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। “नेशनल ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी डे” के अवसर पर गीतांजलि डेंटल और रिसर्च इंस्टीट्यूटइंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मौके पर विभाग की प्रमुख और प्रोफेसर डॉ. सिमी थांकेप्पन, प्रोफेसर डॉ. एस. भुवनेश्वरी और सहायक प्रोफेसर डॉ. आशनी चट्टर्जी शामिल थे। इस कार्यक्रम में “ओरल प्री-कैंसर और कैंसर: ओरल कैंसर के प्रबंधन पर विशेष ध्यान” विषय पर गेस्ट स्पीकर डॉ. आशीष जाखेटिया ने व्याख्यान दिया।

read also:द पैलेस स्कूल का ग्लोबत यूनिवर्सिटीज एडमिशन एवं काउंसलिंग फेयर 

आयोजन के दौरान विभाग के नए लोगो का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर ने किया, जो विभाग की दृष्टि को दर्शाता है और समग्र ओरल हेल्थ केयर और डायग्नोस्टिक सेवाओं का प्रतीक है। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित भी किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी बैचों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

इन प्रतियोगिताओं में : 

लोगो मेकिंग, वीडियो मेकिंग और ई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। 

  • लोगो मेकिंग प्रतियोगिता – विजेता: Ms. Amanpreet Kaur (BDS Intern)
  • वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता – विजेता: Ms. Arpita Rajan और Ms. Aditi Sharma (BDS Interns)
  • ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता – विजेता: Mr. Amit Kumawat (BDS Final Year)

read also:पाकिस्तान ने खुद खोल दिया Pok का रास्ता? भारत के फाइनल वार से पहले पड़ोसी मुल्क

रेडियोलॉजी विभाग का शुभारंभ 

साथ ही, ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग के फाइनल ईयर विश्वविद्यालय परीक्षा के शैक्षिक उर्त्तिणों स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया गया। OMR Day के उत्सव के बाद नई CBCT मशीन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार व्यास, वाइस चांसलर, गीतांजलि यूनिवर्सिटी में रेडियोलॉजी विभाग के इस नए अध्याय का फीता काटकर शुरुआत की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com