GMCH की डॉक्टर डॉ. नलिनी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान…

GMCH की डॉक्टर डॉ. नलिनी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान…

डॉक्टर डॉ. नलिनी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान

एआईआईएमएस ऋषिकेश में डॉ. नलिनी शर्मा ने दी शोध प्रस्तुति 

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH),  की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नलिनी शर्मा को मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। यह दो वर्षीय अंतरराष्ट्रीय कोर्स फिलाडेल्फिया स्थित एफएआईएमईआर (FAIMER – Foundation for Advancement of International Medical Education and Research) द्वारा CMCL-FRI लुधियाना में आयोजित किया जाता है।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

यह फैलोशिप इंटेल्थ (Intealth) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एफएआईएमईआर ग्लोबल के वरिष्ठ निदेशक डाॅ रश्मि व्यास तथा ल्यूबा कोनोपासेक, एम.डी. (Lyuba Konopasek, MD) – इंटेल्थ की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एफएआईएमईआर की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर,  की उपस्थिति में प्रदान की गई।

read also:‘इंडिया सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम न उठाए…’, भारत के एक्शन से बिलबिलाया पाकिस्तान, शहबाज ने आज बुलाई बैठक

डॉ. नलिनी शर्मा ने  तत्पश्चात ऋषिकेश AIIMS में आयोजित सिमुलकॉन 2025 (Simulcon 2025) में जीएमसीएच में किए गए सिमुलेशन द्वारा प्रशिक्षण पर आधारित एक विशेष अध्ययन प्रस्तुत किया। इस शोध कार्य को चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com