भारत अमेरिका के बीच ट्रैड समझौता जल्द, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का इशारा…!

भारत अमेरिका के बीच ट्रैड समझौता जल्द, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का इशारा…!

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का RIC बिजनेस समिट में इशारा

भारत और अमेरिका के बीच जल्द होगा ट्रैड समझौता 

परिवार सहित दो दिवसीय राजस्थान पर यात्रा पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 

जयपुर के आमेर महल सहित कई पर्यटक स्थलों पर किया भ्रमण 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की शिष्टाचार भेंट

जयपुर,(dusrikhabra.com)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार सुबह 10बजे चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की, शाम करीब 6.30 बजे से रात 8.50 बजे तक वे पीएम के साथ रहे उसके बाद देर शाम अपने लाव लश्कर के साथ जेडी वैंस जयपुर पहुंचे। जहां वैंसे का गर्मजोशी से राजस्थानी परम्परा के साथ स्वागत किया गया। 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी ने अपने दो बेटों, एक बेटी और पत्नी ऊषा के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर किला, सिटी पैलेस घूमे और यहां स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्यों का लुत्फ उठाया।  अमेरिकी उपराष्ट्रपति के आने से मानो जैसे शहर में कर्फ्यू सा लग गया, जिस भी रास्ते जेडी वेंस को जाना था उसके सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह से सील कर दिया गया। उनके 500 मीटर के दायरे में कोई भी नहीं आ सकता था ऐसे सुरक्षा के इंतजाम किए गए। 

जेडी वैंस के भारत दौरे की दो खास वजह मानी जा रही हैं, जानकार सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार जेडी वैंस अमेरिकी प्रतिनिधि के तौर पर भारत से अपने रिश्तों में प्रगाढ़ता लाने के लिए आए हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ विवाद और भारत के साथ् द्विपक्षीय समझौते को लेकर उनका दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 

अपडेट जारी है……….

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com