कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 22 अप्रैल 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तर
ऋतु – बसन्त ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी रहेगी सायं 06:12 तक तत्प्श्चात दशमी
नक्षत्र – श्रवण रहेगा दोपहर 12:44 तक तत्प्श्चात धनिष्ठा
योग – शुभ योग रहेगा रात्रि 09:13 तक शुक्ल योग
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:49
सूर्यास्त – 18:51
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – पृथ्वी दिवस

read also:उदयपुर में बहादुर दमकल कर्मियों और सहयोगियों का सम्मान

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज का दिन दांपत्य जीवन में समस्याएं लेकर आ सकता है। अपने रिश्तों में संतुलन बनाए रखने के लिए ज्यादा अनावश्यक तनाव लेने से बचें। अपने कार्यों में उत्कृष्टता लाने की कोशिश करें। आत्मविश्वास मजबूत रहेगा।

read also:बाल विवाह रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन का अलर्ट मोड

भाग्यांक 2

– आज का दिन आपके लिए नई चुनौतियों से भरा रहेगा। आज आपको हर कार्य में अपनी क्षमता को पेश करना पड़ सकता है। वहीं इस समय आप दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। कोर्ट के मामलों से राहत मिलेगी।

भाग्यांक 3

– आज का दिन निवेश के लिए शुभ है। आप आज उत्साहित और ऊर्जावान भी महसूस करेंगे। इस दौरान आपके लंबे समय से अटके काम भी पूरे होंगे। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। बिजनेस में योजनाएं कारगर साबित होंगी।

भाग्यांक 4

– आज पति पत्नी का आपसी तालमेल अच्छा रहेगा। रिश्तों को नई पहचान मिलेगी। परंतु सेहत पर कुछ नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें और लक्ष्य के प्रति प्रयासरत रहें।

read also: पद्म पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन शुरू-31 जुलाई 2025 तक नामांकन

भाग्यांक 5

– आज नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन के लिए चुना जा सकता है। धन का आगमन आपके जीवन में कई खुशियां लेकर आएगा। जो लोग किसी कारोबार में साझेदार हैं, उनको नए और अच्छे अवसर मिल सकता है।

भाग्यांक 6

– धन की आवक अच्छी रहेगी, लेकिन किसी से मदद के उम्मीद व्यर्थ जाएगी। कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होने से अच्छा महसूस करेंगे।

भाग्यांक 7

– आज काम को लेकर यात्रा पर जाने के योग है। जीवनसाथी के किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। आपकी मेहनत के फल से धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी।

भाग्यांक 8

– अपने बिजनेस पार्टनर संग बेहतर रिश्ता रह सकता है। धन का आगमन आपके जीवन में इस दौरान सबसे ज्यादा रहेगी। लंबे समय तक जो काम अटके हुए थे वह अब पूरे होंगे।

भाग्यांक 9

– करियर-कारोबार में लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे। नौकरी में वेतन वृद्धि और प्रमोशन के अच्छे योग बन रहे हैं। व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा भी हासिल हो सकता है।

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com