
प्रदेश में अराजकता बीजेपी-कांग्रेस की देन…!
सत्ता पाने का सपना देखना बंद कर दे बीजेपी और कांग्रेस
आम आदमी पार्टी ही राजस्थान को भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था से छुटकारा दिला सकती है
जयपुर। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता ने प्रदेश को अराजकता और अव्यवस्था के माहौल में धकेलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी इस मुगालते में कतई न रहे कि राजस्थान की जनता इतनी अराजकता के बावजूद उन्हें दोबारा सत्ता की कुर्सी सौंपेगी। क्योंकि आज प्रदेश की जनता के सामने आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प के रूप में मौजूद है।
राजस्थान को अराजकता के मुहाने पर
योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े चार साल में कांग्रेस ने राजस्थान को अराजकता के मुहाने पर लाकर ख़ड़ा कर दिया है। जनता ने कांग्रेस को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर भरोसा जताया था लेकिन सरकार ने जनता से जुड़े किसी भी मुद्दे को लेकर जनता को राहत देने का काम नहीं किया।
यह भी पढ़ें:वोटर स्लिप की जगह वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप-भारत निर्वाचन आयोग
प्रदेश की स्थिति ऐसी हो गई है कि XEN की पत्नी रिश्वत लेने का फैसला कर रही है। विधायक भरत सिंह भी मुख्यमंत्री को कई चिट्ठियां लिखकर प्रदेश के खान मंत्री को भ्रष्ट बता चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को टॉर्च की रोशनी में एक कार्यक्रम का चार्ट देखना पड़ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस सरकार के मुखिया अपनी मौजूदगी में बिजली नहीं ला सकते तो जनता तो बहुत दूर की बात है। प्रदेश में एंबुलेंस कर्मी समेत कई संगठन और विभाग के लोग एक बार फिर से हड़ताल की तरफ बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:क्या यही है चिकित्सा व्यवस्था गहलोत सरकार में-आप
बीजेपी का कानून- शिक्षा से की लेना देश नहीं
बीजेपी नेता लगातार राजस्थान में बेहतर कानून व्यवस्था की बात करते हैं लेकिन वो बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार में कानून व्यवस्था के बारे में बात क्यों नहीं करते ? उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था से भी बीजेपी का कोई सरोकार नहीं है क्योंकि वो चाहते ही नहीं कि गरीब के बच्चे पढ़कर अपने अधिकार की बात करें। भ्रष्टाचार के मामले में भी बीजेपी कांग्रेस से पीछे नहीं है।
बीजेपी-कांग्रेस गुमराह करने की कोशिश करेगी
योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव का मौसम आ गया है इसलिए राजस्थान की जनता को बीजेपी औऱ कांग्रेस गुमराह करने की कोशिश करेगी। जनता को इन लोगों के चेहरे पर लगे मुखोटे को पहचान कर ऐसे लोगों से होशियार रहना है और राजस्थान के विकास और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी पड़ेगी।