उदयपुर में बहादुर दमकल कर्मियों और सहयोगियों का सम्मान

उदयपुर में बहादुर दमकल कर्मियों और सहयोगियों का सम्मान

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन

दमकलकर्मियों और सहयोगी संस्थानों का सम्मान

उदयपुर (Dusrikhabar.com)। नगर निगम के अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में गत 14 अप्रेल से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन समारोह रविवार को नगर निगम सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता तथा उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के आतिथ्य में हुआ।कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दमकल कर्मियों तथा सहयोगी संस्थानों को सम्मानित किया गया।

Read Also:  आवासीय योजनाओं को लेकर आवासन आयुक्त की अहम बैठक

बहादुर दमकल कर्मियों का सम्मान प्रशासन और आमजन दोनों का दायित्व 

समारोह में जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि दमकल कर्मी देश और समाज के लिए सेना और पुलिस के समान ही महत्वपूर्ण कडी है। जब अग्नि की घटनाएं होती हैं, तब दमकल कर्मी आमजन को तथा सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर काम करता है। इसके बावजूद फायर फाइटर अपेक्षित सम्मान नहीं पाते हैं। प्रशासन और आमजन दोनों का दायित्व है कि इन बहादूर दमकल कर्मियों का सम्मान करें। उन्होंने उदयपुर में राष्ट्रीय अग्निशमन सप्ताह के तहत दौरान आयोजित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मैंने अपने करियर में अग्निशमन सप्ताह को इतने उत्साह के साथ मनाते हुए पहली बार देखा है। विधायक ताराचंद जैन ने भी उदयपुर अग्निशमन टीम की सराहना करते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने शहर विस्तार के साथ ही अग्निशमन सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

Read Also:  Namo Bharat Rapid Rail, Amrit Bharat Express: PM Modi To Flag Off Five Trains In Bihar On April 24

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में दमकल कर्मी कैलाश यादव, विजेंद्र धोसलिया, नरेंद्र मेघवाल, गौरव जोशी, नरेंद्रसिंह चुण्डावत, मोहम्मद हुसैन, प्रकाश मेघवाल, किरण निनामा, तौफिक मोहम्मद, फैजल शेख, शंकरलाल निठारवाल, ललित मेनारिया, नरेश मेनारिया, कमलाशंकर मेनारिया, रमेश मेघवाल, अंबालाल डांगी, लोकेश मीणा, दीपक सेन, धीरेंद्रसिंह, कालुलाल गमेती, राकेश मीणा, नरेंद्रसिंह झाला, भरत माली, लोकेश बरगट, लोकेश मेघवाल, रवि जणवा, गोरधनसिंह झाला, प्रदीप कुमार, विकेश पटेल व कैलाश सुधार को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आगजनी की घटनाओं के दौरान फायर ब्रिगेट रिफिलिंग सहित अन्य कार्यों में सहयोग करने पर भूमिका इंटरप्राइजेज अरबर स्क्वायर, सेलिब्रेशन मॉल, सिक्योर मीटर लिमिटेड, रिलांयस केमोटेक्स, पीआई इंडस्ट्रीज, वर्डिया होटल्स सीमारमा, मानसून पैलेस रिसोर्ट, महिन्द्रा होलीडेज एण्ड रिसोर्ट, पारस जेके हॉस्पीटल तथा होटल रेडिसन ब्ल्यू के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com