क्या यही है चिकित्सा व्यवस्था गहलोत सरकार में-आप

क्या यही है चिकित्सा व्यवस्था गहलोत सरकार में-आप

संसाधनों की कमी से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल

चुनावी गोटियां सेट करने में लगी सरकार, जनता इलाज के लिए भटक रही

एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के चलते मरीजों की ‘आफत में जान’

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदेश की ध्वस्त चिकित्सा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा व्यवस्था बेहतर बनाने के बड़े –बड़े दावे करती है लेकिन हकीकत में राजस्थान के अस्पतालों को खुद इलाज की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में कहीं संसाधन तो कहीं पर्याप्त स्टाफ की कमी से अस्पताल जूझ रहे हैं।

पालीवाल ने कहा कि जयपुर जिले की माधोराजपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हीरापुरा में बना सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में है। जिससे स्थानीय लोगों को चिकित्सकीय सुविधा के लिए इधर –उधर भटकना पड़ता है। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने के समय निवाणा पीएचसी में सीबीसी मशीन है लेकिन जांच करने वाला रिजेंट पदार्थ नहीं है, तो वहीं अमरपुरा, हाथनोदा पीएचसी में सीबीसी मशीन ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: फिर टॉपलेस हुई ऊर्फी जावेद…!

‘लोगों को चिकित्सकीय सुविधा देने में विफल गहलोत सरकार’

नवीन पालीवाल ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले लगभग 7 दिन से 108 एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं जब कोई एंबुलेंस को फोन करता है तो एंबुलेंस कर्मी टेक्निकल इश्यू बताकर फोन काट देते हैं। उसके बावजूद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इससे साफ है कि प्रदेश सरकार एंबुलेंस कर्मियों के सामने बेबस हो गई है। सीएम गहलोत ने प्रदेश में स्वास्थ्य का अधिकार कानून तो लागू कर दिया लेकिन लोगों को चिकित्सकीय सुविधा दिलाने में विफल साबित हो रहे हैं। अगर सीएम गहलोत प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था नहीं दे सकते तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: भाजपा परिवर्तन यात्रा से काँग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले!

आप की सरकार बनने पर मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे- पालीवाल

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने के लिए जानी जाती है। जिसका प्रमाण आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि खुद दिल्ली और पंजाब की जनता है। आप की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ बनाए ही नहीं हैं बल्कि समय-समय पर उनका फीडबैक भी लेती है। क्योंकि आम आदमी पार्टी हर व्यक्ति के स्वास्थ्य का महत्व समझती है। राजस्थान की जनता ने अगर मौका दिया तो राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हर मोहल्ले में क्लीनिक बनाया जाएगा ताकि लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com