अकर्मण्यता के भाड़ में युवा ऊर्जा…

अकर्मण्यता के भाड़ में युवा ऊर्जा…

ऑनलाइन गेमिंग एप्स से मानसिक कमजोर होते युवा

गेमिंग एप का चस्का युवाओं को धकेल रहा अपराध और “ब्लैक होल” की तरफ

एकाग्रता की कमी के साथ-साथ मानसिक तनाव और आक्रामकता को बढ़ा रहे ऑनलाइन गेमिंग एप्स

चमचमाते ख्वाबों की संकरी गली से वापसी का नहीं कोई रास्ता

राज्यों को सख्त कानून बनाकर करना होगा ऑन लाइन गेमिंग एप्स पर नियंत्रण 

 

मुरारी गुप्ता, 

मुरारी गुप्ता, संपादक डीडी न्यूज जयपुर

जयपुर, (dusrikhabar.com) जयपुर जिले के कुणाल सिंह को कुछ सालों पहले आईपीएल देखने का चस्का लगा था। मोबाइल पर आईपीएल देखते देखते वह इसी खेल से जुड़े ऑनलाइन गेम एप में रजिस्टर हो गया। अब क्रिकेट देखने के साथ एप पर खेलने का चस्का लगा। क्रिकेट से ज्यादा एप का शौक पैदा हुआ। कुछ पैसे खाते में आने लगे। उसका चस्का और बढ़ा। पैसा जीतने और हारने के खेल में उसने अपना घर गिरवी रख दिया। घर गिरवी रखने के बाद अब उसकी मानसिक हालात ऐसी है कि वह पागलों की तरह व्यवहार करने लगा है।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य.?

आए दिन घर में पत्नी और बच्चों के साथ मार-पीट और जैसे-तैसे उधार लेकर नशा उसका रुटिन बन गया है। सड़क के ऊपर चमचमाते बोर्डों पर बड़ी खेल और फिल्म शख्सियतों की तस्वीरों के साथ दिखाए जा रहे रातों रात अमीर होने के सपनों में देश के युवा किसी गहरी,अनजानी और अकर्मण्यता की सुनसान गली में धंसते जा रहे हैं। यह ऐसी संकरी गली है, जिसकी संकरी दीवारों पर चमचमाते ख्वाब उगे हुए हैं, मगर उनकी जड़ें उंगली भर भी नहीं है। यह लत की संकरी गली है, जिसमें वापसी का कोई रास्ता नहीं है। कई बार यह संकरी गली जीवन के बर्बाद होने और आत्महत्या के महासागर में भी मिल जाती है।

read also: ये हैं भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर, नेटवर्थ में देता है बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर

तकनीक के विकास के साथ ऑनलाइन गेमिंग एप्स युवाओं के जीवन का गैर जरूरी लेकिन दिलचस्प अंग बन चुके हैं। हालांकि, ये एप्स मनोरंजन और कौशल विकास के कुछ अवसर प्रदान कर सकते हैं, लेकिन इनके बढ़ते प्रभाव ने समाज में अनके तरह की चिंताएं पैदा कर दी है। ऑनलाइन सट्टेबाजी, फैंटेसी गेम्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स ने नई पीढ़ी को आर्थिक और मानसिक रूप से बुरी तरह झकझौर दिया है।

दुर्भाग्य की बात यह है कि जिन्हें युवा पीढ़ी अपना भाग्य समझती है, अपना सितारा समझती है, वे सितारे ही इन गेम्स को प्रमोट करते नजर आते हैं। इनमें कुछ तो पद्मश्री प्राप्त सितारे भी हैं। बड़ी सेलिब्रिटीज और क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा इनका प्रचार किए जाने से इन गेम्स को सामाजिक स्वीकृति मिल रही है। यह एक गंभीर मुद्दा है।

ऑनलाइन गेमिंग एप्स का सबसे बड़ा नकारात्मक प्रभाव युवाओं की उत्पादकता पर पड़ रहा है। जिस युवा से देश कुछ क्रिएटिव कर राष्ट्र निर्माण की अपेक्षा रखता है, वह युवा शक्ति अपना ज्यादातर वक्त रातों-रात अमीर होने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स पर घंटों बिता रही है। इससे उनकी पढ़ाई,करियर और व्यक्तिगत विकास पर बुरा असर पड़ रहा है। मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि गेमिंग की लत नई पीढ़ी में एकाग्रता की कमी के साथ उनमें मानसिक तनाव और आक्रामकता को बढ़ावा दे रहे हैं। हार और जीत के चक्र में फंसकर उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।

read also:कला और कलाकार का हो संरक्षण: दिया कुमारी

एक वक्त था, जब देश में लॉटरी में हारने से आत्महत्याओं के समाचारों से अखबार भरे रहते थे और सामाजिक ताना बाना तहस हो रहा था। भारत में लॉटरी गैर कानूनी है। देश में लॉटरी रेगुलेशन एक्ट-1998 लागू है। ये एक्ट साफ़-साफ़ तौर पर लॉटरी खेलने पर प्रतिबंध लगाता है। हालांकि इसमें एक छूट दे रखी है कि अगर राज्य सरकारें अपनी आधिकारिक लॉटरी चलाना चाहें, तो ऐसा कर सकती हैं।

हालांकि कुछ राज्यों में अब भी लॉटरी चल रही है। लेकिन फैंटेसी गेम्स के नाम पर अब कई ऑनलाइन गेम्स चल रहे हैं, जिसे वैधानिक छूट भी प्राप्त है। हालांकि कुछ राज्य सरकारों ने इन फैंटेसी गेम एप्स पर भी प्रतिबंध लगा रखा है। इन गेम्स को कौशल आधारित खेल बताया जाता है, जिसमें गेम खेलने वाला कथित तौर पर अपने कौशल का उपयोग कर टीम बनाता है, और गेम खेलता है। ये प्लेटफॉर्म रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब दिखाते हैं। कई बार युवा अपनी गाढ़ी कमाई को इन ऑनलाइन गेम्स में लगाकर रातों रात अमीर होने का सपना देखते हैं।

read also:‘मैं समलैंगिक हूं, 150 से ज्यादा पुरुषों से संबंध बनाए’ प्रेमानंद जी को शख्स ने सुनाई आपबीती

ऑनलाइन गेमिंग के साथ अंतर केवल इतना है कि यह अब डिजिटल हो गया है और बड़ी-बड़ी हस्तियां इसे प्रमोट कर रही हैं। भारतीय क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों द्वारा इन एप्स का प्रचार किया जा रहा है। विज्ञापनों में दिखाया जाता है कि ये गेम्स मनोरंजन और कौशल के लिए हैं, लेकिन असल में ये जुए को ही बढ़ावा देते हैं। युवाओं पर इनका गहरा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि वे अपने आदर्शों को फॉलो करते हैं। बड़ा सवाल क्या यह है कि क्या यह नैतिक रूप से उचित है? बड़ी हस्तियों का समाज पर प्रभाव होता है। यदि वे नैतिक जिम्मेदारी निभाएं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।

राज्य को ऑनलाइन गेमिंग एप्स को नियंत्रित करने के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए। गेमिंग रेगुलेशन बनाकर एक स्पष्ट कानून बनाना चाहिए जिससे इन एप्स की गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके। सेलिब्रिटीज को ऐसे गेम्स के प्रचार से रोका जाए। इन प्लेटफॉर्म्स पर 21 वर्ष से कम आयु के लोगों की भागीदारी पर रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा युवाओं को सिखाया जाए कि कैसे सही तरीके से निवेश किया जाए और आर्थिक नुकसान से बचा जाए। समाज के स्तर भी जागरुकता की आवश्यकता है। माता-पिता को बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है। स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन गेमिंग की लत से बचने के उपायों पर चर्चा होनी चाहिए।

read also:साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति के खिलाफ फतवा: बरेली में मौलाना बोले- फिल्म में मुस्लिमों को शैतान दिखाया था, इन पर भरोसा न करें

ऑनलाइन गेमिंग एप्स, विशेष रूप से सट्टा आधारित खेल, समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुके हैं। यदि सरकार और समाज ने समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया, तो यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है। एक पूरी पीढ़ी अकर्मण्यता की शिकार हो सकती है, जिसका खामियाजा अंततः देश और समाज को होगा।

(लेखक उपन्यासकार और डीडी न्यूज में संपादक हैं)

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com