“CARDIONEXT 2025: हृदय चिकित्सा के नए युग की शुरुआत”

“CARDIONEXT 2025: हृदय चिकित्सा के नए युग की शुरुआत”

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन

हार्ट फेल्योर, कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़ (CAD), अरिद्मिया, और स्ट्रक्चरल हार्ट डिज़ीज़ पर हुआ मंथन

हृदय से जुड़ी चुनौतियों व नवाचारों पर गहन मंथन में चिकित्सकों, विशेषज्ञों एवं स्टूडेंट्स ने लिया भाग

उदयपुर, (dusrikhabar.com)। गीताांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित CARDIONEXT 2025 ने हृदय चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की है। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिकल शिक्षाविद एवं छात्रों ने भाग लिया और हृदय से जुड़ी चुनौतियों व नवाचारों पर गहन मंथन किया।

raed also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कार्यक्रम की शुरुआत उन्नत ECHO और ECG वर्कशॉप से हुई, जहाँ प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद पूरे दिन विशेषज्ञ सत्रों की शृंखला चली, जिसमें हार्ट फेल्योर, कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़ (CAD), अरिद्मिया, और स्ट्रक्चरल हार्ट डिज़ीज़ जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। नए उपकरणों, उन्नत तकनीकों और उपचार की आधुनिक अवधारणाओं पर प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे यह सम्मेलन ज्ञान और अनुभव का समृद्ध संगम बन गया।

raed also: सम्यक कंप्यूटर का कीर्तिमान…12 साल,10 लाख स्टूडेंट्स, 7लाख सफल प्लेसमेंट

दूसरे दिन की शुरुआत ECG क्विज़ से हुई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “Thrills & Chills in Cardiology” जैसे सत्रों ने उपस्थित श्रोताओं को न केवल रोमांचित किया बल्कि क्लिनिकल निर्णयों के कई जटिल पहलुओं को आसानी से समझा। ब्रिजिंग स्पेशलिटीज़ सत्र में हृदय और अन्य अंगों के बीच संबंधों को लेकर नई दृष्टिकोण सामने आईं, वहीं Newer Developments खंड में हृदय चिकित्सा में हो रहे अत्याधुनिक अनुसंधानों की झलक देखने को मिली।

सम्मेलन का समापन पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजन समिति — डॉ. रमेश पटेल (अध्यक्ष), डॉ. दिलीप जैन (सचिव), डॉ. रोहिन सैनी व डॉ. गौरव मित्तल (सह-सचिव) — के नेतृत्व में यह आयोजन अभूतपूर्व रहा। संरक्षक मंडल में डॉ. एस.के. कौशिक, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. डी.पी. सिंह और डॉ. डी.सी. कुमावत जैसे वरिष्ठ चिकित्सकों ने आयोजन को दिशा और गरिमा प्रदान की।

raed also:उदयपुर में पायलट-गहलोत गद्दार के पोस्टर लगे: वक्फ बिल का विरोध करने वाला बताया, कांग्रेस बाेली- यह भाजपा की हरकत

CARDIONEXT 2025 न केवल चिकित्सकीय ज्ञान का आदान-प्रदान था, बल्कि यह एक प्रेरणादायक मंच भी बना, जहाँ आने वाले वर्षों की हृदय चिकित्सा की दिशा तय हुई। प्रतिभागियों ने इसे “हृदय के स्वास्थ्य की दिशा में एक निर्णायक कदम” करार दिया, जो आने वाले समय में रोगियों के लिए बेहतर जीवन की नींव रखेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com