‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी!

‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी!

गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना, दशहरा मैदान में विशाल जनसभा

सवाई माधोपुर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की प्रेसवार्ता

कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा के सभी आला नेता रहेंगे मौजूद

 

सवाईमाधोपुर। भारतीय जनता पार्टी की 02 सितंबर को रणथंबौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली ‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ की तैयारियां एंव रूटमैप को लेकर स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एंव परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि 02 सितंबर को प्रारंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा का शुभारंभ त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ होगा।

भाजपा नेताओं को रहेगा जमावड़ा

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा का रथ स्थानीय दशहरा मैदान सभा स्थल पर पहुंचेगा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करेंगे। सभा के दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:6 लाख पेंडिंग केस के साथ टॉप 3 में राजस्थान

18 दिन चलेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा

अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 दिन चलेगी जिसमें संभाग की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरेगी। इस दौरान संयोजक, सह-संयोजक जितेन्द्र गोठवाल साथ रहेंगे।

इसके अलावा यात्रा के मार्गों पर चिन्हित स्थानों पर छोटी आमसभाए, चौपाल और नुक्कड़ सभा सहित स्वागत सत्कार कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यात्रा में प्रत्येक दिन सांयकाल जहां यात्रा का विश्राम रहेगा वहां भी सभा आयोजित की जायेगी।

यह भी पढ़ें:राष्ट्र निर्माण में एसटी मोर्चा की अहम भूमिका!

“Parivartan Sankalp Yatra” will be flagged off by JP Nadda!

Community-verified icon

प्रेसवार्ता के दौरान दौसा सांसद जसकौर मीणा, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहसंयोजक मेहराज चौधरी और जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com