7 अप्रेल को एक बार फिर ब्लैक मंडे…! शेयर बाजार में बड़े उलटफेर की आशंका

7 अप्रेल को एक बार फिर ब्लैक मंडे…! शेयर बाजार में बड़े उलटफेर की आशंका

ट्रंप ने दुनियाभर पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ 

बाजार को लेकर अमेरिकी विशेषज्ञों ने जाहिर की आशंका 

विशेषज्ञ बोले- कल कहीं ब्लैक मंडे न हो जाए शेयर बाजार के लिए….!

1987 जैसी शेयर बाजार की तबाही की चेतावनी 

 

मुम्बई,(dusrikhabar.com) शेयर बाजार में पिछले सात महीनों से लगातार गिरावट का दौर जारी है। हालांकि बीच बीच में बाजार में सुधार आता रहा है लेकिन गिरावट इतनी ज्यादा है कि बाजार अभी तक भी नॉर्मल स्थिति में नहीं पहुंच पाया है। दुनियाभर के देशों पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ का असर नजर आ रहा है।

भारत सहित एशिया और यूरोप के बाजार में बहुत बड़ी मंदी की आशंका जताई जा रहा है। शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के बाद की ये सबसे बड़ी गिरावट साबित हो सकती है। ट्रंप के टैरिफ प्लान को लेकर फाइनेंशियल कॉमेंटेटर और CNBC के टीवी शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर ने 1987 जैसे ‘ब्लैक मंडे’ की भविष्यवाणी की है।

विशेषज्ञों का मानना है कि सोमवार यानी 7 अप्रेल को इसका असर अमेरिकी बाजार पर पड़ सकता है। बाजारों पर विपरीत असर अभी भी साफ देखा जा सकता है। ऐसे में ट्रंप टैरिफ स्ट्रेटजी का विरोध भी बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अमेरिकी मार्केट विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी करते हुए आगाह किया है कि सप्ताह का पहला दिन 1987 के ब्लैक मंडे की कहानी न दोहरा दे।

आपको बता दें कि ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 26% का “जवाबी टैरिफ” लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ ट्रंप के एक बड़े प्लान का हिस्सा बताया जा रहा है। मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के रिसर्च हैड सिद्धार्थ खेमका ने भी भारत के बाजार में बड़े उतार चढ़ाव की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल को और रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल को रात 12 बजे बाद लागू होंगे। बेसलाइन टैरिफ व्यापार के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि सामान्य नियमों के तहत आयात पर लगाया जाता है, जबकि रेसिप्रोकल टैरिफ किसी अन्य देश के टैरिफ के जवाब में लगाया जाता है।

 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com