विधानसभा चुनावों में पत्रकारों का प्रतिनिधित्व जरूरी!

विधानसभा चुनावों में पत्रकारों का प्रतिनिधित्व जरूरी!

डॉ गोपाल शर्मा के समर्थन में पत्रकारों का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित

जयपुर। जयपुर के पत्रकारों की सांगठनिक एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए मंगलवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकार स्नेह मिलन आयोजित किया गया। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि राजनीति में पत्रकारों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। क्योंकि एक पत्रकार सबकी आवाज बनता है मगर विधानसभा में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं है।

पत्रकार सिर पर कफन बांध कर तमाम विपरीत परिस्थितियों में काम करता है। जब उस पर कोई मुसीबत या परेशानी आती है तो कोई भी नेता साथ नहीं देता। ऐसे में अब समय आ गया है कि जो पत्रकार हितों को संरक्षण प्रदान करने वाले लोगों को आगे बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें:राजस्थान सरकार ने तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड…!

इसी संकल्प के साथ सभागार में मौजूद सभी पत्रकारों और प्रेस क्लब प्रबंध कार्यकारिणी के साथ सभी 6 पूर्व अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से गोपाल शर्मा को भाजपा प्रत्याशी घोषित करने का संकल्प व्यक्त किया।

जल्दी ही पिंकसिटी प्रेस क्लब इस आशय का संकल्प पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भेजेगा। कई अन्य पत्रकार संगठनों ने भी डॉ. गोपाल शर्मा के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को संकल्प पत्र भेजने का निर्णय किया।

यह भी पढ़ें:खत्म हुई वसुंधरा राजे की पारी, क्या है गहलोत की तैयारी…!

डॉ. गोपाल शर्मा ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए ही सार्वजनिक जीवन में जाना चाहते हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान भी उनकी यही सोच थी। मन-वचन और कर्म से भारत माता की संतान के रूप में जीवन के अंतिम क्षण तक जनता की सेवा करते हुए व्यतीत करने के लिए ही उन्होंने यह राह चुनी है। पत्रकार जगत ने उनमें जो विश्वास जताया है उसके लिए वह आभारी है।

ये बोले वरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में पत्रकारिता के पुरोधा वरिष्ठतम पत्रकार प्रवीणचंद छाबड़ा ने कहा कि डॉ. गोपाल शर्मा एक प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से जनता की सेवा की है। अब वे सार्वजनिक जीवन में जाना चाहते हैं तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ है।

वरिष्ठ पत्रकार मिलापचंद डंडिया ने कहा कि डॉ. गोपाल शर्मा को सांगानेर में जनता का जो समर्थन मिल रहा है उससे लग रहा है कि डॉ. शर्मा विधायक के रूप में उनकी सेवा करेंगे। 

वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने कहा कि पत्रकार लोक शिक्षक के रूप में कार्य करता है। सरकार में भी पत्रकारों की भूमिका बराबर रहनी चाहिए। स्वाधीनता के आंदोलन में भी पत्रकारों की बड़ी भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें:गहलोत सरकार पर पालीवाल का एक और निशाना

पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक ने कहा कि जो पत्रकार साथी चुनाव लडऩा चाहता है और पत्रकार संगठनों से समर्थन मांगता है उनके समर्थन में प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष तक पहुंचाना चाहिए।

पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा ने कहा कि एक पत्रकार दूसरे लोगों को जिता कर नेता बनाता है। अब पत्रकार को नेता बनाने की हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए ‘थांको गोपाल से म्हाको गोपाल’ की सोच विकसित करनी होगी। क्योंकि एक पत्रकार एक सफल विधायक हो सकता है।

यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार से बढ़ा फ्री बिजली संकट-सीपी जोशी

नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, जार के पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज, जितेन्द्र सिंह शेखावत, पशुपति कुमार शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, जीनत कैफी, श्याम माथुर, विजय श्रीवास्तव सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com