गहलोत सरकार पर पालीवाल का एक और निशाना

गहलोत सरकार पर पालीवाल का एक और निशाना

गहलोत सरकार में सिर्फ घोटालों और भ्रष्टाचार का विकास

100 करोड़ के राजस्व का नुकसान चिंता का विषय

पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में शायद ही कोई ऐसा महकमा बचा होगा जिसमें भ्रष्टाचार न हुआ हो। कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हुई है ये कहना है आम आदमी पार्टी के नवीन पालीवाल का।

कांग्रेस की सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की ही राह पर चलते हुए जनता का पैसा लूटने का काम किया है। अब वो दिन दूर नहीं जब जनता इन दोनों ही दलों की भ्रष्टाचार की दुकान पर ताला लगा देगी।

यह भी पढ़ें:मुनेश गुर्जर की गिरफ्तारी को लेकर 37 पार्षद एकजुट

नवीन पालीवाल ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध खनन का खेल जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक 122 अवैध खनन क्षेत्रों की पहचान कर 514 खनन पट्टों की जांच की गई। जिसमें से 175 पट्टों के आसपास अवैध खनन होना सामने आया है जो कि चिंता का विषय है।

खनिज विभाग ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध मुफ्त तकनीक का उपयोग नहीं किया जिससे करीब 100 करोड़ रुपए की राशि के राजस्व का नुकसान हुआ है।

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि विभाग ने 22 हजार ई रवन्ना तो बनाए लेकिन उसकी पेनल्टी नहीं बसूली।

यह भी पढ़ें:खत्म हुई वसुंधरा राजे की पारी, क्या है गहलोत की तैयारी…!

पालीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस इसीलिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी से डरती है, क्योंकि उनको पता है कि अगर राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो बीजेपी औऱ कांग्रेस की सरकारों में हुए सभी घोटाले जिन्न की तरह खुद ब खुद बाहर आ जाएंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com