सिंगल विंडो क्लियरेंस से निवेशकों का बढ़ा भरोसा- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

सिंगल विंडो क्लियरेंस से निवेशकों का बढ़ा भरोसा- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव निवेश उत्सव: राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.O का आयोजन

राजस्थान सरकार ने पहले ही वर्ष में 3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू को धरातल पर उतारा: कर्नल राठौड़

किसी भी बड़ी योजना को धरातल पर लाने के लिए अनेक विभागों का समन्वय: कर्नल राठौड़

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ बोले- पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के सपने में राजस्थान निभाएगा बड़ी भूमिका

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव निवेश उत्सव: राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0 में शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार राजस्थान के आर्थिक और औद्योगिक विकास को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी बड़ी योजना को धरातल पर लाने के लिए अनेक विभागों का समन्वय आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि नीतियों को बदलना आसान होता है, लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना और व्यावहारिक रूप देना चुनौतीपूर्ण कार्य है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने पहले ही वर्ष में 3 लाख करोड़ रुपए के एमओयू को धरातल पर उतारकर अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है।

राइजिंग राजस्थान इम्पेक्टर 1.O में सीएम संग जेके सीमेंट के JMD एवं CEO माधाव सिंघानिया पॉलिसी लॉंच करते हुए

उन्होंने बताया कि राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, विनिर्माण, एमएसएमई सहित कई क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं और सरकार इसे वैश्विक निवेश केंद्र बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
राजस्थान सरकार ने सिंगल विंडो क्लियरेंस प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया है, जिससे निवेशकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर दो महीने में एमओयू की प्रगति की समीक्षा करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रत्येक निवेश परियोजना धरातल पर तेजी से उतरे।
राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में सरकारी और निजी क्षेत्रों में मिलाकर 4 लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की योजना पर काम किया जा रहा है। मजबूत सरकार ही हर समस्या का समाधान निकालती है और राजस्थान को 30 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक जो विकसित भारत का सपना देखा है राजस्थान उसमें अपनी बड़ी भूमिका निभाएगा।
https://youtu.be/OTZBzg-788Q?si=FMaTYTV4qL0UJ4hj&t=81
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि राजस्थान सरकार स्थिर, पारदर्शी और मजबूत नेतृत्व के साथ निवेशकों को राजस्थान में आकर्षित कर रही है। राजस्थान बेहद जल्द एक वैश्विक निवेश हब बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com