
स्टूडेंट्स के लिए जयपुर में IAS, RAS की निशुल्क कोचिंग, एक इंडिया पहल संस्थान…
…पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
जयपुर में मिलेगी आईएस व आरएएस की फ्री कोचिंग
15 मई तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन
किसी भी राज्य का स्टूडेंट आवेदन के लिए पात्र
एक पहल इंडिया के डायरेक्टर देव अमित सिंह ने मीडिया से साझा की जानकारी
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। देश और प्रदेश का विकास करना है तो पहले हमारे देश और समाज के बारे में सोचना होगा। ऐसा कहते हैं कि शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान होता है और शिक्षा देने वाले गुरु का तीनों लोक में सबसे बड़ा स्थान होता है। ऐसे में जब कोई गुरु या शिक्षक खुद काफी गरीब होने के बाद भी निशुल्क शिक्षा का दान दे रहा है तो उसकी महत्वता और बढ़ जाती है। राजधानी जयपुर में भी एक ऐसे शिक्षक और संस्थान है जो देशभर के जरूरतमंद स्टूडेंट्स को निशुल्क IAS,RAS परीक्षा की तैयारी कर न सिर्फ उनका बल्कि उनके परिवार के भी भविष्य को संवारने के लिए प्रयासरत हैं। “एक इंडिया पहल संस्थाान” और इसके डायरेक्टर “देव अमित सिंह” ने एक ऐसी ही सार्थक पहल की शुरुआत की है।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है…
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.. ऐसा ही हौसला इस संस्थान के डायरेक्टर देव अमित सिंह ने किया है। इसका मतलब यह है कि जयपुर का संस्थान “एक इंडिया पहल” उन छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है, जो उच्च प्रशासनिक सेवाओं यथा-आईएएस, आईपीएस, आरएएस बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
उन्हें अब जयपुर की एक संस्था यूपीएससी और आरपीएससी फ्री कोचिंग देगी। इसके लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इससे पहले उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण होगा, जिसका कोई शुल्क नहीं है। देश की सबसे बड़ी निःशुल्क कोचिंग, निःशुल्क पुस्तक योजना एक पहल इंडिया ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है। (Free IAS, RAS coaching for students in Jaipur, “ek inida pahal” institute…)
read also: शेखावाटी फाउंडेशन में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव की धूमधाम…
हर स्टूडेंट के लिए होगी निःशुल्क कोचिंग
निःशुल्क पुस्तक योजना के तहत, आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को पुस्तकालय और कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क दी जाएगी। फ्री कोचिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयन के पश्चात 15 मई-2025 से कोचिंग प्रारंभ होगी।
एक पहल इंडिया के डायरेक्टर देव अमित सिंह ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नियमानुसार एक सामान्य वर्ग के स्टूडेंट को CSE की तैयारी करने के लिए उसके 8वीं, 10वीं व 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। स्नातक में 50 प्रतितश अंक होने चाहिए। इसके साथ ही 8वीं, 10वीं, 12वीं व स्नातक में औसत 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के साथ महिला अभ्यर्थियों को 5% अंक की छूट मिलेगी।
ये रहेगी चयन की प्रक्रिया
योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 3000 सीटों के लिए चयन किया जाएगा। इसमें 60% सीटें छात्राओं और 40% सीट छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसमें से 75% सीट ग्रामीण और 25% सीट शहरी छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। आरक्षित कैटिगरी वाइज भी सीटों का वर्गीकरण होगा।
read also: 334 परमाणु बमों के बराबर… कितना ताकतवर था म्यांमार का भूकंप? एक्सपर्ट ने आफ्टरशॉक्स की दी चेतावनी

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
निशुल्क कोचिंग योजना के लिए एक पहल इंडिया के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल @ekpahalindia को ज्वाइन करके दिए गए गूगलफॉर्म को भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार और सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यों में अभिरुचि क्षमता की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन होगा। चयन हेतु साक्षात्कार और लिखित परीक्षा में कुल सीटों का 5 गुना छात्र एवं छात्राओं को सम्मिलित किया जाएगा।
read also: सरकार के कदम से युवाओं की मिल रही ताल-मुख्यमंत्री ने दिया रोजगार का उपहार…
ये रहेगी कोर्स अवधि
निःशुल्क कोचिंग के लिए प्रत्येक कोर्स की अवधि अलग-अलग रखी गई है। इसमें सीएसई परीक्षा के तीनों चरणों- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार स्तर की तैयारी निशुल्क करवाई जाएगी। सीएसई प्रतियोगियों के कोर्स की अवधि 24 माह रहेगी।
कौन करवाएगा विषय अध्यापन
सिविल सर्विसेज परीक्षा की विगत 15 सालों से दिल्ली और भारत के महानगरों में तैयारी करवा रहे विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाओं को तैयारी करवाई जाएगी जिनमें सभी मेंटर्स देश के महानगरों में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में वर्तमान में मेंटर्स और गाइडेंस का कार्य कर रहे हैं।

सीनियर और अनुभवी IAS/RAS का मिलेगा मार्गदर्शन
एक पहल इंडिया में अध्ययनरत सभी छात्र एवं छात्राओं को सीनियर आई ए एस आई पी एस और आर ए एस ऑफिसर्स के सानिध्य में और उनके मार्गदर्शन में तैयारी करने का सुअवसर जरूरतमंद प्रतिभाओं को मिलेगा।
read also: 11 साल में पहली बार संघ के द्वार पहुंचे पीएम मोदी, गुरु को किया नमन, RSS चीफ भी रहे साथ
वर्ष 2024-25 में कैसा रहा परिणाम
सिविल सर्विसेज परीक्षा में यूपीएससी में कुल चार छात्रों ने मुख्य परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से एक छात्र ने यूपीएससी साक्षात्कार परीक्षा-2024 में भाग लिया है। राजस्थान की सिविल सर्विसेज परीक्षा आरएएस साक्षात्कार परीक्षा में कुल चार विद्यार्थी भाग लेंगे। आरएएस प्रमुख परीक्षा-2024 में कुल 33 स्टूडेंट्स ने प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इसके अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में करीब तीन हजार स्टूडेंट्स सफलता प्राप्त कर विभिन्न सरकारी महकमों में सेवारत हैं।
एक पहल इंडिया के बारे में
वर्ष-2018 में एक पहल इंडिया ट्रस्ट का गठन देव अमित सिंह व नीरज कुमारी ने किया। यहां चयनित समस्त स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाती है। वर्तमान में करीब 3000 स्टूडेंट्स राजस्थान सहित कई प्रदेशों के अध्ययनरत हैं। संस्थान में देश की प्रसिद्ध कोचिंग इंस्टीटयूट्स की फैकल्टी, करीब 20 से अधिक आईएएस/आरएएस स्टूडेंट्स मेंटर्स और गाइडेंस दे रहे हैं।
