राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी… बड़ा खुलासा…!

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी… बड़ा खुलासा…!

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को बुधवार को जान से मारने की धमकी मिली।

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जयपुर के सेंट्रल जेल से मिली जान से मारने की धमकी,

मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को बुधवार को जान से मारने की धमकी मिली है। डिप्टी सीएम को सेंट्रल जेल से मोबाइल के जरिए धमकी मिलने के मामले ने एक बार फिर सेंट्रल जेल में मोबाइल रैकेट और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में डिप्टी सीएम की जान के खतरे की खबर के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरत फुरत विभाग ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर सेंट्रल जेल से धमकी भरे फोन की पुष्टि की।

read also: मदन पालीवाल, मिराज ग्रुप और 2 हजार करोड़ की जीएसटी चोरी प्रकरण…!

पुलिस के अधिकारियों के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर डिप्टी सीएम को जान से मारने की बात कही। पुलिस अधिकारियों तक बात पहुंची और तुरंत प्रभाव से मोबाइल ट्रेस किया गया जिसमें मोबाइल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल की पाई गई। 

read also: PNB में तीन दिवसीय “अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन” का सफल आयोजन!

खबर मिलते ही जेल में पुलिस और जेल प्रशासन ने सर्च अभियान शुरु कर दिया है। फिलहाल यह जांच का विषय है कि सेंट्रल जेल के भीतर मोबाइल आखिर कैसे पहुंचा और यह हरकत किस कैदी या शख्स की हो सकती है। 

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

पहले भी राजनेताओं को मिलती रही हैं धमकियां

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी राजनेता को मोबाइल से फोन कर जान से मारने की धमकी मिली हो। पिछले महीने 21 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी दौसा जेल से ऐसे ही जान से मारने की धमकी मिली थी। उस वक्त एक पॉक्सो आरोपी कैदी ने रात 12:45 से 12:55 के बीच दो कॉल कंट्रोल रूम को किए थे। इससे पहले 27 जुलाई को भी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। हालांकि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में तुरंत सक्रिय होकर अपराधियों की धरपकड़ भी कर लेता है लेकिन ये घटनाएं पुलिस विभाग की मुस्तैदी और सुरक्षा में चूक पर बड़े सवाल खड़े करता है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com