राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, जयपुर में तलवार लहराकर प्रदर्शन…

राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी का विरोध, जयपुर में तलवार लहराकर प्रदर्शन…

श्री राजपूत सभाभवन में सर्व समाज ने बैठक कर किया विरोध प्रदर्शन

श्रीराजपूत सभाभवन अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने पीएम से की सपा सांसद की बर्खास्तगी की मांग

करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ ने सपा सांसद को सुनाई खरी-खरी

सांसद का विरोध कर हस्ताक्षरयुक्त कफन दिखाकर और तलवारें लहराकर विरोध प्रदर्शन

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की राजस्थान के वीर शिरोमणि राणा सांगा को गद्दार कहने वाली टिप्पणी को लेकर देशभर में माहौल गर्माया हुआ है। बुधवार को राजस्थान की धरा के वीर सपूत राणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी को लेकर जयपुर स्थित राजपूत सभा भवन में सर्व समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य? 

प्रधानमंत्री से सदस्यता खत्म करने, देश निकाला देने की मांग

राजपूत सभा भवन में सर्व समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। इसमें प्रदेश की सर्व समाज से आई महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे। बैठक में सर्व समाज ने राजस्थान के वीर सपूत के लिए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग भी की।

राजपूत सभा भवन में राणा सांगा पर टिप्पणी का विरोध करता सर्व समाज एवं श्रीराजपूत सभाभवन के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई।

read also: मदन पालीवाल, मिराज ग्रुप और 2 हजार करोड़ की जीएसटी चोरी प्रकरण…!

राणा सांगा ने मुस्लिम आक्रांताओं को रोकने की पहल की

इस मौके पर श्रीराजपूत सभा भवन के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान ही नहीं भारत के राष्ट्र गौरव महाराणा सांगा का जीवन हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। ऐसे में मुस्लिम आक्रांताओ को भारत में रोकने की पहल का सबसे पहला प्रयास अगर किसी ने किया तो वो राणा सांगा ही हैं। भारत के ऐसे वीर महापुरुष के बारे अनर्गल बयान देकर देश में सामाजिक सौहार्द्र का माहौल बिगाड़ने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता को सदन द्वारा समाप्त किए जाने की मांग सर्व समाज करता है।

राजपूत सभा भवन में राणा सांगा पर टिप्पणी का विरोध करती करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ व सर्व समाज।

read also: हिन्दुस्तान ज़िंक में प्रतिदिन 40 लाख लीटर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ…

हिंदू मां की संतान नहीं है रामजीलाल सुमन: कीर्ति राठौड़

इस मौके पर करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन का नाम दौलत खान सुमन होना चाहिए, राजस्थान से सर्व समाज के लोग उसकी अर्मादित टिप्पणी के चलते उसे कफन दे रहे हैं। क्योंकि ये किसी भी हिंदू मां से जन्मी हुई संतान तो प्रतीत नहीं होता है। ये मुस्लिम आक्रांताओं दौलत खान और बाबर का वंशज है। ये देश का सबसे बड़ा गद्दार है इसे देश से निकाला जाना चाहिए।

read also: उदयपुर सिटी पैलेस में 300 साल बाद आए राजपुरोहित: बहन-बेटियों के सम्मान में टूटी थी परंपरा, 5 गांवों ने नहीं जाने का दिया था वचन

सर्व समाज के ये गणमान्य भी रहे मौजूद

बैठक में रघुवीर सिंह, शशांक शर्मा, मीना राठौर, रेनू अग्रवाल, बृजेश पवार, विमल प्रजापति, मधु सोनी, निधि भाटी, अंतिम राठौड़, कविता झंकार और अन्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी लोगों ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि “राजपूत समाज ने हमेशा त्याग और बलिदान की परंपरा निभाई है और वीर महाराणा सांगा का अपमान पूरे समाज का अपमान है।”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com