नवलगढ़-झुंझुनू दौरे पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की बड़ी घोषणा…

नवलगढ़-झुंझुनू दौरे पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की बड़ी घोषणा…

नवलगढ़ के खिरोड़ में शहीद हवलदार रामजी लाल कटेवा की मूर्ति का अनावरण

सभा के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की बड़ी घोषणा घोषणा…

क्षेत्र से बताया पारिवारिक जुड़ाव, कहा: सैनिक की बेटी हूं

वन रैंक वन पेंशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद-दिया कुमारी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को भी किया याद

कहा- शहीदों की पार्थिव देह उनके घर तक पहुंचाने का काम वाजपेयी जी ने किया

 

झुंझुनूं,(Dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ खिरोड़ स्थित शहीद हवलदार रामजी लाल कटेवा की मूर्ति के अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं । उन्होंने शहीद कटेवा की मूर्ति पर पुष्पांजली अर्पित की और मुर्ति का अनावरण किया।

Read Also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

शहीदों का बलिदान अमूल्य

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने शहीदों के बलिदान को अमूल्य बताया। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने शहीदों की पार्थिव देह को शहीदों के घर तक पहुंचाने का कार्य शुरु किया था। दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैनिक कल्याण के क्षेत्र में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ शुरु करने के लिए आभार जताते हुए विगत 11 वर्षों में देश में सैनिक कल्याण और सुरक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में हुए कार्यों की भी जानकारी आमजन को दी। इस अवसर पर दिया कुमारी ने क्षेत्र के शहीदों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया।

Read Also: महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति रहे हर समय जागरुक: अभिनेत्री अमृता राव

युवाओं से अपील

सभा के दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने युवाओं से देश की ओर समर्पित होकर काम करने के लिए अपील की। उन्होंने दिया कुमारी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कई विकास कार्यों के लिए और जनसभा में आने के लिए धन्यवाद किया। सभा को भी खंडेला विधायक सुभाष मील ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर शहीद कटेवा की वीरांगना प्रभाती देवी, पूर्व विधायक रतन जलधारी, नगरपालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी फूलवाला, सरपंच महावीर सिंह भांबू, पंचायत समिति सदस्या जानकी देवी मौजूद रहीं। मंच संचालन उम्मेद सिंह महला और विजय हिंद जालिमपुरा ने किया। उपमुख्यमंत्री नांगल के साथ ही उदयपुरवाटी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आमजन और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा के नेतृत्व में स्वागत किया। जिन्होंने देश के लिए इतना दिया, उसके आगे सड़क क्या है।

Read Also: When and where to watch in the US — will Surya Grahan be visible in India?

तुर्किनी जोहड़ से कैमरी की ढाणी तक 5 किलोमीटर सड़क की घोषणा

उपमुख्यमंत्री ने नेवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल और शहीद के परिवारों द्वारा पेश की गई मांग को स्वीकार करते हुए 5 किलोमीटर रास्ता तुर्किनी जोहड़ से कैमरी की ढाणी तक शहीद कटेवा के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने घोषणा के बाद कहा, “शहीद कटेवा ने जो देश के लिए योगदान दिया है, जो बलिदान दिया है, उसके आगे यह सड़क क्या है? मैं भी सैनिक की बेटी हूँ। मेरे पिताजी ने हमेशा अपने आप को एक सैनिक ही समझा। उन्होंने कहा कि सेना और शहीद परिवारों के त्याग की वजह से हमारा वजूद है।

Read Also: मदन पालीवाल, मिराज ग्रुप और 2 हजार करोड़ की जीएसटी चोरी प्रकरण…!

नवलगढ़ में करवाए गए विकास कार्य

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की कि बरखंडी लोहार्गल में रोप वे का काम शुरू हो रहा है। वहीं, ट्रोमा सेंटर, जिला अस्पताल, नवलगढ में 90 करोड़ से अधिक की सड़कों का दान किया गया है।

क्या मिल झुंझुनू की घोषणाओं में?

झुंझुनूं को एक बार फिर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बड़ी सौगात दी है। करीब एक दशक से उदयपुरवाटी से शाकंभरी के लिए रोड की डिमांड की जा रही थी। जिसे डिप्टी सीएम दिया कुमारी जी ने पूरा कर दिया है। दरअसल आज डिप्टी सीएम दिया कुमारी झुंझुनूं जिले के दौरे पर थीं। उदयपुरवाटी तहसील के सामने डिप्टी सीएम दिया कुमारी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान दिया कुमारी के सामने स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक जाने वाली रोड की हालत बयां की तो दिया कुमारी ने तुरंत इस रोड को बनाने की घोषणा कर दी।

Read Also: हिन्दुस्तान ज़िंक ने 40 लाख लीटर प्रतिदिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन

स्वागत सत्कार परंपरा 

इस मौके पर दिया कुमारी के साथ नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल तथा खंडेला विधायक सुभाष मील भी मौजूद थे। इसके बाद दिया कुमारी का किरोड़ी नोहरा तथा नांगल में भी स्वागत किया गया। महिलाओं ने उन्हें परंपरानुसार चुनड़ी ओढाकर डिप्टी सीएम दिया कुमारी का स्वागत किया। नांगल गांव पहुंचने पर आरपीएससी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह नांगल के नेतृत्व में दिया कुमारी का स्वागत किया। इसके बाद दिया कुमारी नांगल गांव की गौशाला पहुंची। जहां पर उन्होंने गुड़ और हरी घास खिलाकर गायों की सेवा कर प्रदेश की खुशहाली, अमन—चैन और समृद्धि की कामना की।

Read Also: PNB में तीन दिवसीय “अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन” का सफल आयोजन!

राजस्थान को समृद्ध बनाने के लिए कृतसंकल्प 

इस मौके पर दिया कुमारी ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग पर उदयपुरवाटी से शाकंभरी तक सड़क बनाई जाएगी। वहीं उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के सवाल पर कहा कि जल्द ही डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। इसके बाद अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भजनलाल सरकार को विरासत में बिगड़ी हुई व्यवस्था दी है। लेकिन हम राजस्थान को समृद्ध, अग्रणी और विकसित राजस्थान बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com