महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति रहे हर समय जागरुक: अभिनेत्री अमृता राव

महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति रहे हर समय जागरुक: अभिनेत्री अमृता राव

गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए खास कार्यक्रम 

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव रहीं आयोजन की मुख्य अतिथि 

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री अमृता राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन मिताली इवेंट्स के सहयोग से महिलाओं की आत्मशक्ति, स्वास्थ्य और संस्कृति पर जोर देने के लिए किया गया।

अमृता राव का स्वागत गीतांजली हॉस्पिटल के हेड ऑफ मार्केटिंग कल्पेश चन्द रजबार ने किया। अपने संबोधन में अभिनेत्री ने कहा कि हर महिला को सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं को आह्वान किया कि वे खुद की देखभाल को नजरअंदाज न करें।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना वर्मा ने अपने 25 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन के महत्व को बताया| उन्होंने कहा कि नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों से बचा सकती है।

वहीं, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या चौधरी ने महिलाओं में होने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन की जानकारी दी।

read also:ट्रंप की ‘टैरिफ डेट’ से पहले शेयर बाजार कन्फ्यूज, सेंसेक्स-निफ्टी कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राशि अग्रवाल ने ‘रेनबो प्लेट’ के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि संतुलित और रंग-बिरंगा भोजन त्वचा की सेहत के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने आहार में सभी रंगों के फल-सब्जियों को शामिल करें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य, सौंदर्य व आत्मशक्ति से जुड़ी उपयोगी जानकारियां प्राप्त कीं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com