गहलोत का एक और माइलस्टोन !

गहलोत का एक और माइलस्टोन !

राजभवन जयपुर एवं माउन्ट आबू में होंगे नवीन कार्य

राजस्थान सचिवालय के निजी सचिव व निजी सहायक संवर्ग का पुनर्गठन

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर और राजस्थान के विकास के मद्देनज़र राजभवन, जयपुर व माउन्ट आबू में नवीन कार्य और राजस्थान के निजी सचिव व निजी सहायक संवर्ग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है।

3.46 करोड़ रुपए से होंगे सौन्दर्यीकरण के कार्य

राजभवन, जयपुर एवं माउन्ट आबू में रख-रखाव, साज-सज्जा, सौन्दर्यीकरण सहित अन्य नवीन निर्माण कार्य करवाए जाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3.46 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इसमें राजभवन, जयपुर में क्वार्टर्स, बाउंड्रीवाल, सड़क के दोनों तरफ सुसज्जित दीवार एवं बैडमिंटन कोर्ट आदि का निर्माण होगा।

राजभवन राजस्थान जयपुर

यह भी पढ़ें:गहलोत सरकार पर राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना

यहां गेस्ट हाउस व पैदल मार्ग के जीर्णाेद्धार संबंधी कार्य भी करवाए जाएंगे। राजभवन व माउंट आबू में कार्यालय, सर्वेंट क्वार्टर्स, पैदल मार्ग, सीवर लाइन के जीर्णाेद्धार सहित विभिन्न सिविल व इलेक्ट्रिकल कार्य करवाए जाएंगे।

71 नवीन पद होंगे सृजित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सचिवालय के निजी सचिव एवं निजी सहायक संवर्ग का पुनर्गठन कर 71 नवीन पद सृजित करने की स्वीकृति दी है। इस स्वीकृति से इस संवर्ग के कार्मिकों को पदोन्नति के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें :पायलट को निक्कमा-गद्दार कहकर अलग-थलग किया…!

इस स्वीकृति से संवर्ग में पदों की संख्या वर्तमान में निर्धारित 462 से बढ़कर 533 हो जाएगी और इसमें वरिष्ठ शासन उप सचिव का 1, शासन उप सचिव के 3, निजी सचिव व अति. निजी सचिव के 10-10, निजी सहायक के 19 तथा शीघ्र लिपिक के 28 नवीन पद सृजित होंगे। अतः पद वृद्धि के पश्चात् संवर्ग में वरिष्ठ शासन उप सचिव के कुल 9, शासन उप सचिव के 35, निजी सचिव के 116, अति. निजी सचिव के 122, निजी सहायक के 110 तथा शीघ्र लिपिक के कुल 141 पद हो जाएंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com