बुजुर्गों से मिलते हैं संस्कार और अनुभव, उनका सम्मान करें: दिया कुमारी

बुजुर्गों से मिलते हैं संस्कार और अनुभव, उनका सम्मान करें: दिया कुमारी

भारतीय मजदूर संघ प्रदेश वरिष्ठ नागरिक समिति के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन का समापन

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

कहा- बुजुर्गों से मिलते हैं संस्कार और अनुभव, इन्हीं अनुभवों का सरकारी योजनाओं की संरचना में मिलता है लाभ

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है प्रयास

पीडब्ल्यूडी के सेवा ऐप और टूरिज्म ऐप की तरह वरिष्ठ जन के लिए भी ऐप बनाने का करेंगे प्रयास

जयपुर, (dusrikhabar.com)। भारतीय मजदूर संघ की इकाई प्रदेश वरिष्ठ नागरिक समिती के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन समारोह में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शरीक हुई। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री ने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के प्रयास से वृद्धजनों को स्वास्थ्य, पेंशन, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार चाहती है की अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए हम मिलकर प्रयास कर रहे हैं।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

उप मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि परिवार छोटी इकाइयों में तब्दील हो रहे हैं, उसके लिए सरकार क्या करे कि परिवार टूटे नहीं और बुजुर्गों का साथ बना रहे। उस पर सरकार क्या कर सकती है यह सोचने की आवश्यकता है। राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है। केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से लागू करते हुए हम बुजुर्गों की राय और समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहते हैं।

read also: ‘धागा – बैक टू द रूट्स’ nif ग्लोबल जयपुर एनुअल डिजाइन डिस्प्ले 2025 सम्पन्न…

बजट में भी वृद्धजनों की राय-मशवरा लेकर कई योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और सम्मान पूर्वक जीवन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज, पोर्टल के माध्यम से पेंशन और लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। अटल पेंशन योजना, बचत योजना, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, वरिष्ठ नागरिक राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राष्ट्रीय वयोश्री आदि योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों के संस्कार और अनुभव युवाओं के साथ मिलकर काम करेंगे तो परिणाम सकारात्मक होंगे। यह बदलाव का समय है, देश में तमाम बदलाव हो रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि देश में समाज की सोच को बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। यह नया भारत है और नया भारत आदरणीय पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। वहीं राजस्थान को भी हम आने वाले समय में 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की तरफ अग्रसर हैं।

read also: राज्य बजट में वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा, एसोसिएशन ने किया वित्त मंत्री का अभिनंदन…

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार नई पीढ़ी अति उत्साह में जल्दी निर्णय ले लेती है, ऐसे में हमें आप बज़ुर्गो से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। समय-समय पर आपका आशीर्वाद मिलता रहता है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा की हर जिले में वृद्धजन सहायता केंद्र खोलने का प्रस्ताव जो इस अधिवेशन में लिया गया है, उस पर भी सार्थक विचार करेंगे। साथ ही हम पीडब्ल्यूडी के सेवा ऐप, टूरिज्म ऐप की तरह वृद्धजनों के लिए भी एक ऐप बनाने के बारे में विचार करेंगे, जिसमें नजदीकी पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, सरकारी योजनाओं की जानकारी, सुरक्षा जैसे कई और पहलुओं को शामिल किया जाएगा, ताकि तमाम जानकारियां एक ही ऐप पर वृद्धजनों को मिल सके।

read also: राजस्थान में 53,749 पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया: 10वीं पास उम्मीदवार 19 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, सितंबर में होगा एग्जाम

कार्यक्रम में अंशुभाई दवे अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, रविंद्र हिमते अखिल भारतीय मंत्री भारतीय मजदूर संघ, बसंत पिपलापुरे, चंद्रकांत देशपांडे, रवीरमण, मानक वरिष्ठ प्रचारक, जुगल भाई साहब, विद्याधर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिसंघ,  मोहनलाल वर्मा महामंत्री, ज्ञान देव आहूजा पूर्व विधायक, सुरेश पाटोदिया समाजसेवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com