‘धागा – बैक टू द रूट्स’ nif ग्लोबल जयपुर एनुअल डिजाइन डिस्प्ले 2025 सम्पन्न…

‘धागा – बैक टू द रूट्स’ nif ग्लोबल जयपुर एनुअल डिजाइन डिस्प्ले 2025 सम्पन्न…

एनआईएफ ग्लोबल जयपुर एनुअल डिजाइन डिस्प्ले 2025 का आयोजन

भारतीय सौंदर्य बोध में नौ मौलिक भावनाओं ‘नवरस’ पर आधारित अनूठा संग्रह 

11 विविध वैश्विक जनजातियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को किया सेलिब्रेट

‘हर वस्त्र, हर रंग और हर जटिल विवरण उत्कृष्टता के प्रति हमारे समर्पण को साफ दर्शाते हैं: कमला पोद्दार

जयपुर,(dusrikhabar.com)। एनआईएफ ग्लोबल जयपुर” की ओर से 20 मार्च, 2025 को “बैक टू द रूट्स” थीम पर अपना एनुअल स्टूडेंट डिजाइन डिस्प्ले “धागा 2025” आयोजित किया। इस फैशन शोकेस में 11 विविध वैश्विक जनजातियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सेलिब्रेट किया गया। इसके कलेक्शन में शिल्प कौशल, स्टोरीटेलिंग और स्थानीय सौंदर्यशास्त्र को अपनाया गया, जो उन्हें समकालीन फैशन में सहजता से मिलाते हैं। ( ‘Dhaga – Back to the Roots’ nif global Jaipur annual design display 2025 concluded…)

फैशन शोकेस में हुए 14  राउंड

इस फैशन शोकेस में 14 राउंड शामिल किए गए, जिनकी ‘रबारी रिवाइवल’ से शुरुआत हुई। यह कलेक्शन गुजरात की रबारी कढ़ाई और मिरर वर्क से प्रेरित था। ‘कोहिमा’ पूर्वोत्तर भारत की नागा बुनाई को समर्पित रहा, वहीं ‘तुआरेग्स’ ने उत्तरी अफ्रीका के खानाबदोशों के नील रंगे के परिधानों को प्रदर्शित किया।

read also:कल्चरल डायरीज में इस बार का आकर्षण “कर्टन रेजर…”

‘एफ्रो अमांडला’ कलेक्शन में अफ्रीकी परिधान, मनके और सिल्हूट प्रदर्शित किए गए। ‘रेनफॉरेस्ट रिदम’ मौलिक बनावट के साथ अमेजन की जनजातियों से लिया गया, जबकि ‘इंकिंग द सोल टैटू’ कलेक्शन के जरिए परंपराओं और पैटर्न के माध्यम से स्टोरीटेलिंग के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।

‘द फॉर्गोटन ट्राइब’ राउंड के जरिए जापान के सजावटी एप्लिक वर्क के साथ लुप्त होती स्थानीय परंपराओं को पुनर्जीवित किया गया। ‘बास्क एस्पाना’ ने स्पेन के बास्क देश की समृद्ध परिधान वाली विरासत को दर्शाया, वहीं ‘साउथर्न लैंड’ ने आदिवासी ऑस्ट्रेलियाई ड्रीमटाइम स्टोरीटेलिंग के प्रति सम्मान दर्शाया गया। ‘नेटिव नवाजो’ राउंड ने ज्यामितीय बुनाई और मिट्टी के रंगों को बखूबी साकार किया, वहीं ‘सिदाई ओलेंग इवनिंग्स’ ने मासाई के शाही बीड्स को प्रदर्शित किया। इस संपूर्ण कलेक्शन के जरिए दुनिया की विविध संस्कृतियां एक मंच पर साकार हुई और विरासत को आधुनिक फैशन स्टेटमेंट में परिवर्तित किया गया।

read also:हैल्पलेस अफसर, कैसे उठाएं कदम, अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे किरोड़ी मीणा

‘एनआईएफ ग्लोबल और केपीआई’ के पूर्व विद्यार्थियों ने भारतीय सौंदर्य बोध में नौ मौलिक भावनाओं ‘नवरस’ (भयानकता, विभत्स्य, शांता, करुणा, रौद्र, हास्य, वीरता, अद्भुत व श्रृंगार)  पर आधारित अनूठा संग्रह प्रस्तुत किया।

एक अन्य राउंड में स्टूडेंट्स का डिजाइन कलेक्शन भी प्रदर्शित किया गया। यह कलेक्शन पूर्व में लैक्मे, लंदन, न्यूयॉर्क और दुबई फैशन वीक में प्रदर्शित किया जा चुका है। इसके साथ ही श्रीमती कमला पोद्दार द्वारा खूबसूरती, संतुलन और प्रतिभा को सेलिब्रेट करने वाला ज्वैलरी का शानदार संग्रह ‘नवरत्न‘ प्रदर्शित किया गया।

nif गलोबल देता है नेशनल एवं इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर प्रदर्शन का मौका

‘एनआईएफ ग्लोबल’ एकमात्र डिजाइन संस्थान है जो छात्रों के लिए पोषण का माहौल और अध्ययन कार्यक्रमों में फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है। यही नहीं, यह संस्थान स्टूडेंट्स को लैक्मे, न्यूयॉर्क, लंदन और दुबई फैशन वीक जैसे प्रतिष्ठित डिजाइन कार्यक्रमों में भाग लेने के अवसर भी उपलब्ध कराता है। ‘एनआईएफ ग्लोबल’ का राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और मेधावी कौशल विश्वविद्यालय (एमएसयू) के साथ कॉलोब्रेशन है, जिसका उद्देश्य नई शिक्षा नीति (एनईपी—2020) के तहत ‘सौंदर्य और डिजाइन प्रबंधन’ में व्यापक कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान कर छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है।

read also: 48 नेता हनी ट्रैप में फंसे, दावे पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने दिए हाई लेवल जांच के आदेश | जानें बड़े अपडेट

https://youtu.be/yTWngFg8m48

रंग, कपड़े हमारे समर्पण का आईना

कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स की संस्थापक और अध्यक्ष कमला पोद्दार कहती हैं ‘हर वस्त्र, हर रंग और हर जटिल विवरण उत्कृष्टता के प्रति हमारे समर्पण को साफ दर्शाते हैं। साल दर साल, हम परंपरा को नवाचार के साथ संयोजित करने का प्रयास करते हैं, जिससे छात्रों को उनके रचनात्मक दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने का अधिकार मिलता है’।

क्या है KPI , कौन हैं कमला पोद्दार?

‘कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स (केपीआई)’ करियर शिक्षा, स्वास्थ्य, वेलनेस और लाइफस्टाइल क्षेत्रों में मौजूदगी वाले उत्तर भारत के प्रमुख समूहों में से एक है, जो अपनी स्थापना के 27 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। मुख्य रूप से शिक्षा पर केंद्रित, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स 30,000 से अधिक विद्यार्थियों की करियर यात्रा का हिस्सा रहा है।

‘एनआईएफ ग्लोबल जयपुर’ केपीआई का एक भाग है। न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन (एनआईएफ ग्लोबल) में आगामी पीढ़ी के डिजाइन प्रोफेशनल्स तैयार करने के लिए न्यूयॉर्क की विशेषज्ञता, लंदन का नवाचार और भारत की जीवंत रचनात्मकता एक स्थान पर मिलती है। इंस्टीट्यूट फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, मैनेजमेंट और ब्यूटी एजुकेशन के अत्याधुनिक कार्यक्रम पेश करता है। अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ कूटनीतिक साझेदारी के साथ, एनआईएफ ग्लोबल स्टूडेंट्स को व्यावहारिक अनुभव और एक्सपोजर का बेहतरीन मंच प्रदान करता है।

read also: 

“एनआईएफ ग्लोबल” की स्टाइल आइकन अनन्या पांडे अपने आधुनिक स्वभाव के लिए पहचानी जाती हैं। एनआईएफ ग्लोबल को गौरी खान, मनीष मल्होत्रा, ट्विंकल खन्ना और एशले रेबेलो जैसी नामी शख्सियतों की सलाह का लाभ भी मिलता है, जो अपनी विशेषज्ञता वाला अमूल्य मार्गदर्शन और इंडस्ट्री की व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।

NIF में तैयार होते हैं भविष्य के प्रोफेशनल्स

कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स के निदेशक रोमा और अभिषेक पोद्दार ने बताया कि ‘डिजाइन सौंदर्यशास्त्र से कहीं अधिक है, यह स्टोरीटेलिंक, रचनात्मकता और प्रभाव का शक्तिशाली मिश्रण है। हम एनआईएफ ग्लोबल जयपुर में स्टूडेंट्स को उद्योग के अनुभवों और व्यावहारिक शिक्षा से लैस करके इस भावना का पोषण करते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार प्रोफेशनल के रूप में तैयार हों’।

read also:

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com