
IIFA से पहले “लापता लेडीज” के लिए लॉस एंजिल्स पहुंचे थे आमिर खान-किरण राव, मिले सर्वाधिक 10 पुरस्कार
लापता लेडीज फिल्म ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्र्स सेरेमनी में जीते सर्वाधिक 10 पुरस्कार
बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव, आमिर खान को
8-9 मार्च को जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुआ IIFA समारोह
आईफा जयपुर से पहले किरण राव और आमिर खान लापता लेडीज ऑस्कर के लिए लॉस एंजिल्स में थे
लॉस एंजिल्स, (dusrikhabar.com)। जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कारों का 25वां संस्करण भारतीय सिनेमा का एक भव्य समारोह साबित हुआ, जिसमें विभिन्न श्रेणियों में असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। राजस्थान की धरती पर जयपुर में आईफा अवॉर्ड समारोह होना अपने आप में बड़ी और गर्व की बात है।

इस आयोजन में राजस्थान पर्यटन विभाग ने IIFA के साथ मुख्य भूमिका निभाई। IIFA को राजस्थान में लाने के लिए उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की सोच और दूरदृष्टि रही कि आईफा जैसे इंटरनेशनल प्रोग्राम से राजस्थान में पर्यटन के साथ साथ राजस्थान को वैश्विक स्तर पर और अधिक पहचान मिलेगी।

IAS रवि जैन शासन सचिव पर्यटन विभाग राजस्थान
दिया कुमारी की इस सोच को साकार करने में पर्यटन सचिव रवि जैन और उनकी पूरी टीम ने जबरदस्त मेहनत कर इस टास्क को न सिर्फ पूरा किया बल्कि सफल आयोजन से राजस्थान का मान बढ़ाया। महाराष्ट्र के बाद राजस्थान ऐसा पहला राज्य बना जिसे IIFA सैरेमनी के चुना गया। (Aamir Khan and Kiran Rao reached Los Angeles for the promotion of LAAPATAA Ladies before IIFA)

आईफा 2025 में ‘लापता लेडीज़’ बनाए कई रिकॉर्ड्स
किरण राव और आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज ने IIFA में 10 पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। किसी एक फिल्म और उसके विभिन्न सैग्मेंट के लिए कई कैटेगिरी में लापता लेडीज को 10 पुरस्कार मिले। सुपरहिट फिल्म के लिए आमिर खान और किरण राव अपनी टीम और कास्ट के लिए साथ लॉस एंजिल्स पहुंचे थे जहां उन्होंने लापता लेडीज के लिए प्रचार प्रसार किया। इस प्रचार प्रसार को यादगार बनाया जैन सोशल ग्रुप बेवर्ली हिल्स के इंटरनेशन चेयरमैन और संस्थापक राजेंद्र बोरा और उनके पूरे जैन सोशल ग्रुप ने।
read also: आईफा डिजिटल अवॉर्ड-2025: जितेंद्र कुमार को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तो यो-यो हनी सिंह की सुधरी इमेज…

‘लापता लेडीज़’ ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म सहित 10 पुरस्कार जीते
आपको बता दें कि किरण राव की ‘लापता लेडीज़’ ने अपना दबदबा बनाया और सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार जीता। अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी से दर्शकों को लुभाने वाली इस फ़िल्म ने किरण राव को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान भी दिलाया। इसके अलावा, नितांशी गोयल को फूल कुमारी की बेहतरीन भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया, जो उनके उभरते करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।
नितांशी ने भावुक होकर अपना पुरस्कार अपनी माँ और ‘लापता लेडीज़’ के पीछे की टीम को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। यह पुरस्कार जीतना एक सपने के सच होने जैसा है।” बॉलीवुड के दिग्गज बोमन ईरानी और बॉबी देओल ने उन्हें ट्रॉफी प्रदान की, जिससे यह पल और भी खास हो गया। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ कहानी (मूल), सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए भी प्रशंसा प्राप्त की, जिससे इसकी सफलता और भी मजबूत हुई।

संगीत श्रेणियों में विजेताओं में राम संपत (‘लापता लेडीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक), प्रशांत पांडे (‘लापता लेडीज़’ के ‘सजनी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार), श्रेया घोषाल (‘भूल भुलैया 3’ के ‘अमी जे तोमर 3.0’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका) और जुबिन नौटियाल (‘आर्टिकल 370’ के ‘दुआ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक) शामिल थे।

एलेक्स एगो, विनेशा अरोरा-सरीन और राजेंद्र वोरा (दाएं)

आमिर खान, किरण राव और राजेंद्र वोरा (दाएं)
जैन सोशल ग्रुप बेवर्ली हिल्स के संस्थापक राजेंद्र बोरा और पूरे ग्रुप ने दी बधाई
आईफा जयपुर से पहले किरण राव और आमिर खान लापता लेडीज ऑस्कर के लिए लॉस एंजिल्स में थे। जैन सोशल ग्रुप बेवर्ली हिल्स के संस्थापक और अध्यक्ष, प्रमुख भारतीय अमेरिकी राजेंद्र वोरा ने उनका जबरदस्त स्वागत और सम्मान किया था और अब लापता लेडीज की शानदार परफोर्मेंस के लिए जैन सोशल ग्रुप बेवर्ली हिल्स की तरफ से पूरी टीम को ढेरों बधाइयां।
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@diyakumari@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@narendramodi@PMOIndia#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#Film#jaipur#Mumbai#Poonamgaur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpoliticsbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarfilm directorias associationIas ravi jainIIFAIPS associationlaapataa ladieslapata ladieslos angelesRajasthan politicsRajasthantourismrajendra voratourism department of rajasthanTrendingnews