वॉल्वो कार इंडिया ने राजस्थान में लॉन्च की अपनी नई SUV XC90 

वॉल्वो कार इंडिया ने राजस्थान में लॉन्च की अपनी नई SUV XC90 

राजस्थान में मार्च 2025 से ग्राहकों को मिलेगी XC90 फ्लैगशिप SUV कार की डिलीवरी

4 मार्च को दिल्ली में स्वीडन दूतावास हुआ लॉन्चिंग कार्यक्रम

बेमिसाल फीचर्स और डिज़ाइन अपग्रेड के साथ वॉल्वो कार इंडिया की नई XC90 फ्लैगशिप SUV हो  गई और भी बेहतर

वॉल्वो कार इंडिया की नई XC90 SUV की एक्स शो रूम कीमत होगी  1,02,89,900 रुपये

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhbar.com)। जयपुर स्थित होटल मैरिएट में सोमवार 10 मार्च को वॉल्वो कार इंडिया ने राजस्थान वॉल्वो के प्रिंसिपल डीलर साईं गिरधर की मौजूदगी में अपनी लग्जरी SUVs के लिए एक नई मिसाल वाली SUV XC90 को लॉन्च किया। अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन एलिमेंट्स वाली नई XC90 SUV काफी लंबे समय से बाजार की डिमांड थी। इसी को अपग्रेड कर कई अवॉर्ड जीतने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली फ्लैगशिप SUV को और भी बेहतर एवं कम्फर्ट बनाया गया है। (Volvo Car India launched its new SUV XC90 in Rajasthan)

Read also: पाकिस्तान में हाईजैक हुई 450 यात्रियों से भरी ट्रेन

SUV XC90 NEW Car 2025

SUV XC90 Old Car 2014 4 Seater

वॉल्वो की इन नई SUV कार की राजस्थान में एक्स शो रूम कीमत 1,02,89,900 रुपये तय की गई है। इसकी ऑन रोड करीब 1 करोड़ 26लाख रूपए कीमत होगी। आपको बता दें कि फिलहाल राजस्थान में लग्जरी कार निर्माताओं में शुमार वॉल्वो कार इंडिया के 500 से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं। जिन्हें इस कार के अपग्रेड वर्जन का इंतजार था। ऐसा कहा जाता है कि इस ब्रांड का अपना रुतबा और कम्फर्ट के साथ लग्जरी होने के कारण वॉल्वो कार चलाने वाले लोग दूसरे ब्रांड पर नहीं जाते। 

4 मार्च को दिल्ली स्थित स्वीडन दूतावास में हुई लॉन्चिंग 

आपको बता दें कि नई दिल्ली में स्थित स्वीडन के दूतावास में 4 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर इसके लॉन्ब कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, और इस अवसर पर जान बेस्लेफ़ तथा वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, ज्योति मल्होत्रा(Jyoti Malhotra, Managing Director, Volvo Car India) भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “इस आईकॉनिक SUV ने लंबे समय से हमारी कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है और हमें नई XC90 को भारतीय बाजार में इस कार को लॉन्च करने के बाद हमें बेहद खुशी हो रही है।

Read also: गलता तीर्थ में फागोत्सव में अजब-गजब नजारे, राधा संग कृष्ण ने खेली फूलों की होली…

उन्होंने आगे कहा कि “यह स्वीडिश लक्जरी और डिजाइन के लिहाज से सबसे उम्दा SUV है, जो वॉल्वो ब्रांड की पहचान, यानी इनोवेशन और सुरक्षा को बड़े सहज तरीके से एकजुट करती है। यह कार बेहद आरामदायक, बिग स्पेश, मल्टी परपस और बेहद खूबसूरत है। कंपनी ने इसमें नयापन लाने के लिए बाहरी डिजाइन में काफी कुछ नया किया है, जो आज के युवाओं को बेहद पसंद आएगा। इसका आकर्षक डिजाइन सड़क पर चलने वाले हर किसी को प्रभावित करेगा। 

राजस्थान के वॉल्वो कस्टमर के लिए नया अहसास बनेगी नई SUV XC90: साई गिरधर

राजस्थान वॉल्वो के डीलर प्रिंसिपल साई गिरिवर ने प्रेसवार्ता में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमें अपनी डीलरशिप पर नई वॉल्वो XC90 को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है। राजस्थान में इस कार की लॉन्चिंग से हम और वॉल्वो कार के कस्टमर काफी खुश हैं। उन्हें इस सैग्मेंट में कुछ नयापन लिए एक काफी खूबसूरत SUV कार मिलेगी। 2014 में जब इस कार की लॉन्चिंग हुई थी तब यह 4 सीटर कार थी लेकिन वॉल्वो के कस्टमर की डिमांड पर कार को नए अवतार में 7 सीटर के साथ SUV वेरिएंट में पेश किया गया है। 

 

वॉल्वो कार के प्रिंसिपल डीलर साईं गिरधर ने मीडिया को बताया कि यह आइकॉनिक SUV भारतीय बाजार में लग्जरी ऑटो सेगमेंट के लिए एक नई मिसाल पेश करेगी। हमें पूरा भरोसा है कि वॉल्वो कार को पसंद करने वाले इसके ग्राहक XC90 की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, उम्दा इंटीरियर और बेहद आरामदेह अनुभव से प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा इस कार में इंटरनेट का पांच साल का पैक इनबिल्ट होगा यानि पांच साल तक इस कार में इंटरनेट रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी। कार में एयरप्यूरिफायर बेहद प्रभावी है जो सैकेंड्स में कार के अंदर मौजूद हवा को शुद्ध बना देगा। गिरधर ने कहा कि कार में कस्टमर की जरूरत के हिसाब से कई सारे परिवर्तन किए गए हैं साथ ही सेफ्टी का नया फीचर भी इसमें जोड़ा गया है। 

SUV कार में सुरक्षा मानकों से नहीं किया गया कोई समझौता

वॉल्वो की अन्य कारों की तरह इस नई XC90 को भी सड़क पर सबसे सुरक्षित वाहनों के तौर पर डिज़ाइन किया गया है। इस कार में मजबूत सेफ्टी केज के साथ-साथ एक्टिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी की पूरी श्रृंखला मौजूद है, जो इस कार में बैठे यात्रियों और सड़क का उपयोग करने वाले दूसरे लोगों की सुरक्षा को पूरी तरह से एन्श्योर करती है।

Read also: Tesla के शेयर 15% टूटे, ‘X’ का भी बुरा हाल… Elon Musk बोले- ‘बड़ी मुश्किल में हूं’

नई SUV कार में आराम को और अधिक प्रभावी बनाया

नई XC90 की ड्राइविंग का अनुभव बेमिसाल है, जिसमें पहले से बेहतर स्टैंडर्ड सस्पेंशन मौजूद है और इसमें बैठने पर सुकून भरा अहसास मिलता है। वैकल्पिक एयर सस्पेंशन सिस्टम और एक्टिव चेसिस साथ मिलकर काम करते हैं यह सिस्टम पैसेंजर को अपने हिसाब से सीट को एडजस्ट करने की सुविधा देता है। बेहतर एयरोडायनेमिक्स के लिए वाहन की ऊंचाई को 20 मिलीमीटर कम कर सकता है वहीं उबड़-खाबड़ रास्तों पर इसकी ऊचांई 40 मिलीमीटर तक बढ़ा देता है। 

सहज और बेहद शानदार इंटीरियर

नई XC90 के इंटीरियर को नए सिरे से तैयार किया गया है जिसमें आज के जमाने के स्कैंडिनेवियन डिज़ाइन की झलक मिलती है। इसमें रिसाइकल किए गए प्रीमियम मेटेरियल से बने सजावटी पैनल और नए वर्टिकल एयर बेंट्स के साथ ज़्यादा हॉरिजॉन्टल डैशबोर्ड मौजूद है। हाई-रिज़ॉल्यूशन और अपडेट किए गए यूजर इंटरफ्रेस के साथ एक नया 11.2-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन कई प्रकार के फीचर्स, ऐप्स और ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट को एक्सेस करना बेहद आसान बना देता है।

बाहरी डिजाइन में ये किए गए परिवर्तन

  • नई ग्रिल और ग्रिल आयरन मार्क
  • नया फ्रंट बम्पर और स्कल्प्टेड हुड
  • नए फ्रंट फेंडर और 20-इंच के पहिए
  • नया एक्सटीरियर कलरः मलबेरी रेड
  • गहरे रंग के डिज़ाइन के साथ रियर लैंप की दिखावट पहले से बेहतर
  • मैट्रिक्स-डिज़ाइन एलईडी टेक्नोलॉजी के साथ T-आकार की नई स्लिम सिग्रेचर हेडलाइट्स
  • FSD डैम्पर टेक्रोलॉजी के साथ बेहतर कम्फर्ट चेसिस

Read also: PM मोदी बोले- मॉरीशस से होली का रंग लेकर जाऊंगा: कहा- आपके लिए महाकुंभ का पवित्र जल लाया हूं; कल राष्ट्रीय समारोह में चीफ गेस्ट बनेंगे

इंटीरियर को लेकर भी किया गया शानदार चेंज

  • नई अपहोल्स्ट्री और सजावट
  • डेकोर इनले का नया आकार
  • नए यूजर इंटरफेस के साथ 11.2-इंच (28.44 सेमी) के आकार का नया सेंटर डिस्प्ले
  • दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीट के नए आर्मरेस्ट, जिसमें कपहोल्डर्स भी मौजूद हैं
  • इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पैनल के लिए नया बोवर्स और विल्किंस स्पीकर मेश

नया वर्टिकल एयर ब्लेड वेंट डिज़ाइन

  • डेकोर इनले के लिए नया इंटीरियर लाइट गाइड
  • नए टेलर्ड टनल कंसोल टॉप के साथ नया 2+1 कपहोल्डर
  • बेहतर साउंड इंसुलेशन
  • नए आयरन मार्क के साथ पहले से बेहतर स्टीयरिंग व्हील
  • नए क्रोम इन्सर्ट के साथ अपग्रेड किए गए इंस्ट्रूमेंट पैनल एवं डोर पैनल
  • भीतर में रोशनी के मानक का उच्चतम स्तर
  • पहले से बेहतर वायरलेस फोन चार्जर
  • स्प्लिट स्क्रीन के साथ पहले से बेहतर 360° कैमरा

नई SUV कार के इंजन के कुछ और खास फीचर्स  विशेष

  • XC90 B5 अल्ट्रा (पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड)
  • क्षमताः 1969 cc
  • अधिकतम आउटपुटः 250 hp
  • अधिकतम टॉर्क: 360 Nm
  • ऑटोमैटिक B-स्पीड AWD

Read also: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका, 5 साल पुराने मामले में FIR दर्ज करने का आदेश

हैल्दी एयर क्लीनर और म्यूजिक का नया अहसास

  • PM 2.5 सेंसर के साथ एडवांस्ड एयर क्लीनर (4 जोन)
  • गूगल सेवाओं के साथ एंड्रॉयड से संचालित इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • एप्पल कारप्ले (बायर्ड)
  • बोवर्स एंड विल्किंस प्रीमियम साउंड (1410W, 19 स्पीकर)
  • अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और पायलट असिस्ट
  • नई अपहोल्स्ट्री और सजावट
  • डेकोर इनले का नया आकार
  • नए यूजर इंटरफेस के साथ 11.2-इंच (28.44 सेमी) के आकार का नया सेंटर डिस्प्ले
  • दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीट के नए आर्मरेस्ट, जिसमें कपहोल्डर्स भी मौजूद हैं
  • इंस्ट्रूमेंट पैनल और डोर पैनल के लिए नया बोवर्स और विल्किंस स्पीकर मेश
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com