
आईफा डिजिटल अवॉर्ड-2025: जितेंद्र कुमार को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तो यो-यो हनी सिंह की सुधरी इमेज…
जेईसीसी में हुआ आईफा 2025 डिजिटल अवॉर्ड समारोह
नोरा फतेही, श्रेया घोषाल सहित कई दिग्गज कलाकारों ने दी प्रस्तुति
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पंचायत सीजन 3 के लिए जितेंद्र कुमार को , सिंगर हनी सिंह की बेड बॉयज की सुधरी इमेज
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जताया बॉलीवुड का आभार
राजस्थान में शूटिंग का निमंत्रण, बोले पधारो म्हारे देश….
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर में आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सितारों ने अपनी परफोर्मेंस का जादू दिखाया, अपनी अदायगी से मौजूद दर्शकों को अपना दीवाना बिना दिया। शनिवार जयपुर स्थित जेईसीसी में आईफा डिजिटल अवॉर्ड सैरेमनी का आयोजन हुआ। इससे पूर्व ग्रीन कार्पेट पर फिल्मी सितारों ने वॉक की और अपनी हाल ही में प्रदर्शित फिल्मों और बेव सीरीजों को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का आयोजन शनिवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुआ। इस डिजिटल अवॉर्ड सेरेमनी में कई सारे अवॉर्ड दिए गए इनमें बेस्ट स्टोरी वेब सीरीज का अवॉर्ड राजस्थान के कोटा शहर पर बनी सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के लिए पुनीत बत्रा और अरुनभ कुमार को दिया गया वहीं बेस्ट एक्टर (मेल) वेब सीरीज का अवॉर्ड पंचायत सीजन 3 के लिए जितेंद्र कुमार को मिला, जबकि बेस्ट एक्टर (फीमेल) केटेगिरी में वेब सीरीज का अवॉर्ड बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 के लिए श्रेया चौधरी ने जीता।
डिजिटल अवॉर्ड की इस सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) वेब सीरीज का अवॉर्ड पंचायत सीजन 3 के लिए फैसल मलिक कोक इसी तरह बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) वेब सीरीज का अवॉर्ड हीरामंडी के लिए संजिदा शेख को दिया गया। डिजिटल अवॉर्ड में बेस्ट टाइटल ट्रैक का अवॉर्ड मिसमैच सीजन 3 के ‘इश्क है’ के लिए अनुराग सैकिया को मिला।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आईफा अवॉर्ड्स में मंच पर आते हुए।
इससे पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुम्बई से जयपुर पधाारे सभी बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों का धन्यवाद दिया और उन्हें इंडस्ट्री को जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए निमंत्रण दिया।
इधर उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने भी मंच से 8 करोड़ प्रदेशवासियों की तरफ से जयपुर में आईफा-2025 के लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया। दिया कुमारी ने कहा कि आपने इस इंटरनेशनल अवॉर्ड के लिए राजस्थान की धरती को चुना उसके आपका आभार। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से विश्व के पटल पर राजस्थान पर्यटन को सिरमौर बनने में मदद मिलेगी।

दिया कुमारी आईफा अवॉर्ड्स में संबोधित करते हुए
उन्होंने फिल्मों के अधिक से अधिक राजस्थान में शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता निर्देशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप जो भी सुविधाएं चाहिए राजस्थान सरकार उपलब्ध करवाएगी आप लोग अधिक से अधिक राजस्थान में शूटिंग का शेड्यूल बनाएं।
आईफा डिजिटल अवॉर्ड सैरेमनी के दौरान बोमन ईरानी ने मंच का संचालन किया वहीं अवॉर्ड सैरेमनी को अपार शक्ति खुराना और विजय सिंह ने होस्ट किया। प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी पहली प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म का ‘दीवानी हो गई’ गाना गाया। उन्होंने मंच से कहा “मैं जयपुर आई हूं, अपने घर आई हूं,” ऐसा नहीं हो सकता अपनी माटी का गीत नहीं गाऊं और उन्होने राजस्थानी लोकगीत ‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देस’ की भी प्रस्तुति दी।
इसके बाद बॉलीवुड डांसर, सिंगर, अदाकारा नोरा फतेही ने अपने कुछ प्रमुख गीतों पर ठुमके लगाए।
आईफा डिजिटल अवॉर्ड सैरेमनी में बैड बॉयज की छवि से उभर के निकले यो यो हनी सिंह एक ब्रेक के बाद फिर से फिल्मी जगत में अपनी एंट्री कर ली है । आज डिजिटल अवॉर्ड में हनी सिंह के जीवनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ (Yo Yo Honey Singh: Famous) को IIFA में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये सीरीज हनी सिंह के जीवन की रियल घटनाओं पर आधारित है।
आईफा अवॉर्ड सैरेमनी से पहले ग्रीन कारपेट पर… अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने अनुभव मीडिया के साथ साझा किए।