IIFA 2025 में आज के आकर्षण… करीना, नुसरत भरूचा, कृति सेनन, शाहिद कपूर

IIFA 2025 में आज के आकर्षण… करीना, नुसरत भरूचा, कृति सेनन, शाहिद कपूर

करीना, नुसरत भरूचा, माधुरी कृति सेनन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल रहे मुख्य आकर्षण 

जेईसीसी में आईफा2025 की प्रेसवाार्ता में सीएम भजनलाल बोले “पधारो म्हारे देश”

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। आईफा अवॉर्ड्स में शनिवार को दूसरे दिन बालीवुड के सितारों का आना जारी रहा इस दौरान JECC में एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रेस को संबोधित किया। 

read also:“देश की नींव” अभियान: समाज के नायकों को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल

फिल्म जगत के कलाकारों से आह्वान, फिल्म शूटिंग के लिए ‘पधारो म्हारो देश‘

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा IIFA-2025 प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हमारे गौरवशाली राज्य की राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का सिल्वर जुबली का आयोजन होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आईफा केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है, जिससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड्स का आयोजन राजस्थान में पहली बार हो रहा है।

read also: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजलि हॉस्पिटल में ‘पिंक टॉक’ का आयोजन

राजस्थान के दरवाजे हमेशा खुले हैं: दिया कुमारी

फिल्म जगत से जुड़े सितारे आज जयपुर की धरती पर हैं। इस मौके पर आज राजधानी जयपुर के जेईसीसी में आयोजित आईफा अवार्ड 2025 समारोह को लेकर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह एक अद्वितीय आयोजन है, जिससे राजस्थान की पर्यटन और कला संस्कृति को विश्व स्तर पर प्रचारित करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिल्म जगत, कला, पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं जिन्हें इस आयोजन के जरिए विश्व वृत्त पर प्रचारित किए जाने की आवश्यकता है।

read also: “द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा” IIFA 2025 में माधुरी दीक्षित-गुणीता मोंगा का इंटरेक्शन…

उन्होंने कहा कि समारोह से ने केवल फिल्म जगत से जुड़े लोग और पर्यटक आकर्षित होंगे, बल्कि राज्य की आर्थिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। क्योंकि पर्यटन बढ़ेगा तो यहां कई तरह के भी व्यवसाय बढ़ेंगे। उपमुख्यमंत्री ने वहां मौजूद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आश्वस्त किया कि न सिर्फ राजस्थान का पर्यटन विभाग, बल्कि पूरी सरकार और राजस्थान के 8 करोड़ लोग राजस्थान को विकसित बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा की राजस्थान के दरवाजे हमेशा खुले हैं, बस जरूरत है यहां आकर तमाम संभावनाओं को मूर्त रूप देने की, जिसमें यह कार्यक्रम और इससे जुड़े हुए लोग बड़ी मदद कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दी।

प्रेसवार्ता के दौरान मंच पर करण जौहर, बॉबी दओल, करीन कपूर, शाहीद कपूर, अपार शक्ति खुराना, कृति सेनन, नोरा फतेही, विजय, नुसरत भरूचा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।  

read also: जयपुर में शाहिद-करीना ने एक-दूसरे को गले लगाया: आईफा के स्टेज पर काफी देर बात करते रहे, आखिरी बार जब वी मेट में साथ दिखे थे

IIFA 2025 marks the silver jubilee of the grandest celebration of the year! This milestone edition will take place in the magnificent Jaipur, Rajasthan, a city that effortlessly blends royal history with modern charm. Known for its majestic forts, grand palaces, and vibrant streets, Jaipur provides the perfect backdrop for a wonderful weekend with the stars! Anticipating unforgettable memories, IIFA 2025, with the Pink City as its host, sets the stage for electrifying performances and a celebration of cinema like never before!

read also: मां बनने वाली हैं कियारा, छोड़ी DON 3, मगर इन एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में किया है शूट

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com