श्री कृष्ण यात्रा का द्वारिका से हुआ शुभारंभ, 23 मार्च को पहुंचेगी मथुरा…

श्री कृष्ण यात्रा का द्वारिका से हुआ शुभारंभ, 23 मार्च को पहुंचेगी मथुरा…

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के तहत द्वारिका से मथुरा तक श्री कृष्ण रथ यात्रा 

4 मार्च से 23 मार्च तक लगातार जारी रहकर मथुरा पहुंचेगी यात्रा 

नारायणानंद ब्रह्मचारी महाराज ने रथ का पूजन व द्वारकाधीश का माल्यार्पण व यात्रियों का किया स्वागत सत्कार

 

द्वारिका/जयपुर,(dusrikhabar.com)। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉक्टर नरेश पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के तहत द्वारिका से मथुरा तक 4 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाली श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ द्वारिका से हुआ इससे पूर्व भेंट द्वारका में रथ का पूजन स्थानीय वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोचार पूर्वक विधि विधान से संपन्न हुआ।

इसके उपरांत श्री कृष्ण रथ द्वारका पहुंचा जहां पर द्वारकाधीश के दर्शन के उपरांत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज के प्रतिनिधि नारायणानंद ब्रह्मचारी महाराज ने रथ का पूजन व द्वारकाधीश का माल्यार्पण व यात्रियों का स्वागत सत्कार कर स्थानीय सनातनियों ने रथ यात्रा को द्वारिका से रवाना किया। इस अवसर पर पुजारी पुरोहित संघ के अध्यक्ष अश्विन भाई पुरोहित युवा ब्रह्म समाज अध्यक्ष भार्गव भाई भट्ट प्राची तीर्थ के प्रमुख महंत कौशिक भाई पंड्या श्री कृष्णम महाकाव्य के रचयिता डॉक्टर कैलाश परवाल संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर विश्व हिंदू परिषद के द्वारिका प्रांत के अध्यक्ष विपुल भाई पुरोहित युवा संघ के अध्यक्ष वत्सल पुरोहित पंडित नंदकिशोर दयालपुर आदि उपस्थित रहे।

यात्रा के शुभारंभ पर डॉक्टर कैलाश परवाल ने अपने द्वारा लिखे गए हिंदी काव्य ग्रंथ श्री कृष्णम श्री शंकराचार्य के उत्तराधिकारी नारायणानंद महाराज को भेंट किया। आपको बता दें कि द्वारिका से यात्रा चलकर भाटिया जाम खंभालिया कंडोरना होते हुए सायंकाल जामनगर पहुंची इस यात्रा में श्री कृष्णम महाकाव्य की सुंदर बड़ी पोथी के साथ ही विश्व की सबसे छोटी गीता व उसके रचयिता विश्व विख्यात माइक्रो आर्टिस्ट डॉक्टर राम सिंह राजोरिया भी साथ में चल रहे हैं जगह-जगह पुष्प वर्षा व माल्यार्पण द्वारा इस भव्य रथ यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया इसके साथ ही श्री कृष्णम महाकाव्य का सस्वर पाठ भी किया गया।

श्री कृष्ण रथ यात्रा को लेकर गुजरात के सनातनियों में विशेष उत्साह देखा गया और सभी एक स्वर में यही प्रार्थना करते दिखे कि अब मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त होकर वहां पर भव्य श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण होना चाहिए। आज यात्रा ध्रोल पडधरी चोटिला राजकोट आदि छोटे शहरों में होते हुए सायला पहुंची और सायला पहुंचकर रात्रि विश्राम हुआ सायला में भव्य कलश यात्रा के साथ महिलाओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया एवं महामंडलेश्वर महंत श्री दुर्गादास लाल जी महाराज ने रथ में विराजमान भगवान श्री द्वारकाधीश का पूजन अर्चन किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com