सीएम भजनलाल से IIFA आयोजन समिति सदस्यों ने की मुलाकात…

सीएम भजनलाल से IIFA आयोजन समिति सदस्यों ने की मुलाकात…

मुख्यमंत्री से आईफा आयोजन समिति के सदस्यों ने की मुलाकात

आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण

जयपुर, (dusrikhabar.com)। IIFA अवाडॅ्र्स आयोजन समिति सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर उन्हें आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। समिति सदस्यों ने 8 एवं 9 मार्च को राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री की मौजूदगी के लिए अनुरोध किया। सीएम ने भी आईफा अवॉर्ड्स समिति सदस्यों को आयोजन में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की। आयोजकों ने इस दौरान सीएम से आइफा से जुड़े कुछ अन्य विषयों पर चर्चा भी की। 

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ, विराफ सरकारी, आन्द्रे टिमिन्स सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त एक महत्वपूर्ण फिल्म पुरस्कार समारोह है, जो कि मुख्य रूप से विदेश में ही आयोजित होता रहा है। मुम्बई के बाद भारत में दूसरी बार इसका आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com