
गीतांजलि सिनेप्स-2025 का समापन, सुनिधि चौहान के गीतों पर जमकर थिरके युवा…
कमली, शीला की जवानी, क्रेज़ी किया रे और सजना जी वारी वारी गानों की प्रस्तुति से सुनिधि ने मचाई धमाल
गीतांजलि यूनिवर्सिटी के आयोजन सिनेप्स-2025 के समापन पर सुनिधि चौहान ने अपने गीतों से बांधा समा
स्टेज के पास कॉलेज की छात्राओं ने जमकर लगाए ठुमके, सुनिधि ने किया क्रेजी
ग्रुप चेयरमैन जेपी अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल रहे मौजूद
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजलि यूनिवर्सिटी, उदयपुर में आयोजित सिनेप्स-2025 के भव्य समापन समारोह में बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। सुनिधि ने अपने सुप्रसिद्ध गाने की लाइव प्रस्तुति से सिनेप्स 2025 को और भी क्रेजी बना दिया।
आयोजन का समापन बड़ा ही रोमांचक और शानदार रहा। इस कल्चरल फेस्ट के दौरान मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सिंगर सुनिधि चौहान का लाइव कॉन्सर्ट
गीतांजलि यूनिवर्सिटी में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान अपनी टीम के साथ लाइव परफोर्मेंस के लिए पहुंचीं। गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास और रजिस्ट्रार मयूर रावल ने सुनिधि का भव्य स्वागत सत्कार किया।
स्टूडेंट्स के लिए सुनिधि चौहान की कॉन्सर्ट ने बनाई यादगार शाम
शुक्रवार शाम गीतांजलि के ओपन एयर में आयोजित इस कॉन्सर्ट में सुनिधि चौहान अपने गीतों की लाइव परफोर्मेंस दी। सुनिधि जैसे ही मंच पर पहुंची तो पूरा प्रांगण उनके नाम की हूटिंग से गूँज उठा। सुनिधि के जोश भर देने वाले गीतों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके लोकप्रिय गाने “आँख,” “कमली-कमली,” “शीला की जवानी”, “क्रेज़ी किया रे”, “ये जो हल्का हल्का सुरूर है”, “देसी गर्ल”, “आजा सामी”, “सजना जी वारी वारी जाऊं जैसे गीतों पर मौजूद दर्शक झूम उठे। सुनिधि की जादुई आवाज़ और जबरदस्त प्रस्तुति ने सभी को मदहोश कर दिया।
सिनेप्स 2025 में सांस्कृतिक संध्या और खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजन
सिनेप्स-2025 के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में पूरे जोश के साथ भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को मेडल्स और अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने समारोह की शोभा और बढ़ा दी।
अनुपम खैर से भी रूबरू हुए थे दर्शक…
आपको बता दें कि इससे पूर्व गुरुवार शाम सिनेप्स 2025 आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खैर के शो ने विद्यार्थियों में नई शक्ति और जोश भर दिया। वहीं शुक्रवार को सुनिधि के सुरों से पूरा गीतांजलि परिसर गूंज उठा। गौरतलब है कि सिनेप्स 2025 की शुरुआत 22 फरवरी को हुई थी। यह पूरा आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने और नए अनुभव प्रदान करने का भी एक बेहतरीन मंच साबित हुआ।