कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 2 मार्च 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तर
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया रहेगी रात्रि 09:01 तक तत्प्श्चात चतुर्थी
नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद रहेगा प्रातः 08:59 तक तत्प्श्चात रेवती
योग – शुभ रहेगा दोपहर 12:39 तक तत्प्श्चात शुक्ल
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 06:45
सूर्यास्त – 18:22
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व –

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– मन की इच्छाओं को कार्यान्वित कर सकतें हैं आज आप। परिश्रम कर किया गया कार्य खुशी देगा। विद्यार्थियों को शिक्षकों का सहयोग मिलता दिकन रहा है।

भाग्यांक 2

– आज साधना का दिन है। मेहमानों के आने से घर का मौहौल खुशीनुमा बना रहेगा। कोई भी हस्ताक्षर करने से पहले दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

भाग्यांक 3

– शांति से सोच समझ कर निर्णय लें। कार्यस्थल पर काम जरूरत से ज्यादा रह सकता है। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

भाग्यांक 4

– आज आफिस में काम जरूरत से ज्यादा रह सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद होने से निर्णय लेने में कठिनाई आ सकती है।

भाग्यांक 5

– किसी पार्टी की प्लांनिंग कर सकतें हैं। अचानक से खर्चा आ सकता है, इसीलिए बेहतर होगा कि आर्थिक मामलों में निर्णय सोच समझ कर फैसला लें।

भाग्यांक 6

– घूमने के की मौके मिलेंगे। लापरवाही करने से बचें, मानसिक तनाव हो सकता है। द्धन प्राप्ति के योग नन रहें हैं।

भाग्यांक 7

– आज सब बाधाएं दूर होती दिख रहीं है जिससे आप एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में नखर कर सामने आयेंगें। क्रोध करने से बचें, अहंकज़ार से बचें। आपके जान पहचान के लोगों से लाभ होता दिख रहा है।

भाग्यांक 8

– शाम को भय और चिंता रहेगी, लेकिन आय बेहतर रहेगी। काम में गति रहेगी। रात में बुरे सपने आ सकते हैं। त्वचा संबंधी शिकायत हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। काम में देरी हो सकती है।

भाग्यांक 9

– धन की आवक अच्छी रहेगी, लेकिन किसी से मदद के उम्मीद व्यर्थ जाएगी। धोखा मिल सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। भरोसा करने वाले लोग आपको संदेह की नजर से देखेंगे।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com