
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत 4 मार्च से श्रीकृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ…
श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च को द्वारिका से
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत द्वारिका से चलकर मथुरा पहुंचेगी यात्रा
इस पूरे वर्षभर में भारत की चारों दिशाओं से विभिन्न राज्यों से यात्रा रवाना होकर मथुरा पहुंचेगी
संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आचार्य राजेश्वर ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
जयपुर, (durikhabar.com)। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के तहत 4 मार्च से श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ द्वारिका से होगा। जयपुर में गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आचार्य राजेश्वर ने इस यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आचार्य राजेश्वर ने बताया कि सालभर में भारत की चारों दिशाओं से देशभर में होते हुए चार रथ यात्राएं निकाली जाएंगी जो पूरे एक वर्ष में का आयोजन होगा। मार्च 2025से शुरु होकर यह यात्रा मार्च 2026 तक देश के विभिन्न राज्यों में होती हुई मथुरा पहुंचेगी।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
द्वारिका से मथुरा तक जाएगी श्री कृष्ण रथ यात्रा
संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वावधान में तथा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के पावन सानिध्य में पिछले एक वर्ष से चलाए जा रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत पहली श्री कृष्ण रथ यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च 2025 को गुजरात के द्वारिका तीर्थ से होगा। 20 दिवसीय यह यात्रा द्वारिका से जामनगर राजकोट अहमदाबाद शामलाजी ऋषभदेव उदयपुर नाथद्वारा चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा अजमेर जयपुर सीकर हिसार महेंद्रगढ़ भिवाड़ी अलवर बांदीकुई मेहंदीपुर बालाजी महुआ नदबई गोवर्धन होते हुए मथुरा पहुंचेगी।
read also: खाटू श्याम मेले में क्या वाकई खत्म हुआ वीआईपी कल्चर, पहली किसी मंदिर में ऐसी व्यवस्था…
जगतगुरु शंकराचार्य करेंगे यात्रा को रवाना
द्वारिका से इस यात्रा को द्वारिका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज रवाना करेंगे, इस अवसर पर गुजरात ब्रह्म समाज व मंदिर तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष अश्विन भाई पुरोहित स्थानीय विधायक संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी राष्ट्रीय संयोजक अरुण मालू जयपुर जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे।
मेंहदीपुर बालाजी महंत डॉ नरेशपुरी की प्रेसवार्ता
read also: सांवरिया सेठ से जो मांगो मिल जाता है
जयपुर में गोविंद देवजी में होगा यात्रा का स्वागत-सत्कार
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राव प्रहलाद सिंह देवपुरा ने बताया कि यह यात्रा 12 मार्च को जयपुर पहुंचेगी तथा जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में यात्रा का स्वागत सत्कार किया जाएगा। जयपुर से संगठन के अनेक पदाधिकारी व श्रद्धालु यात्रा के शुभारंभ अवसर पर द्वारिका पहुंच रहे हैं।

श्रीकृष्ण रथ यात्रा के पोस्टर का विमोचन करते राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर एवं संयुक्त भारतीय धर्म संसद के अन्य सदस्य।
read also: उत्तराखंड एवलांच, अब तक 47 मजदूर बचाए गए: 8 की तलाश जारी, सभी UP-बिहार समेत 6 राज्यों के; PM ने CM धामी से बात की
मथुरा में 23 मार्च को होगा यात्रा का समापन
23 मार्च यात्रा को मथुरा पहुंचेगी और इस अवसर पर मथुरा के गोवर्धन मार्ग स्थित जीएस फॉर्म्स के सभागार में इस पहली यात्रा का समापन समारोह होगा। जिसमें संतों के उद्बोधन के साथ ही भक्त कवि डॉक्टर कैलाश परवाल द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर दोहे और चौपाइयों के रूप में रचित पहले हिंदी काव्य ग्रंथ श्री कृष्णम महाकाव्य का भी लोकार्पण होगा। यात्रा मार्ग में 200 से अधिक गांव शहरों में छोटी बड़ी सभाएं स्वागत कार्यक्रम तथा श्री कृष्णम महाकाव्य का पाठ होगा। आज संगठन के संयोजक अरुण मालू के नेतृत्व में यात्रा के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।