
अब एक साल में दो बार होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, CBSE बोर्ड ने….
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दी ड्राफ्ट को मंजूरी
अगले साल 2026 से लागू होगा नया निर्णय
पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक दूसरी परीक्षा 5मई से 20मई के बीच
जयपुर,(dusrikhabar.com)। नए साल से 10वीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा दो बार देनी होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष 2026 से बोर्ड परीक्षा दो बार करवाने जा रहा है। इसके लिए संबंधित मसौदे पर बोर्ड ने आज अपनी मुहर लगा दी है। बोर्ड के इस फैसले से 26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।
इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में करीब 24लाख स्टूडेंट्स बैठ रहे हैं। परीक्षा के इस पेटर्न पर बोर्ड पहले भी वर्ष 2021-22 में परीक्षा ले चुका है। हालांकि इसके बाद साल में दो बार परीक्षा करवाने का फैसला वापस ले लिया गया था। लेकिन इस बार बोर्ड ने पूरी तैयारी के यह निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2026 से लागू होने वाले इस पैटर्न में पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक और दूसरी 5मई से 20 मई तक आयोजित होगी।
जानकार सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने यह फैसला स्टूडेंट्स पर परीक्षा में होने वाले दिमागी स्ट्रेस के चलते लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CBSE बोर्ड के इस फैसले पर कहा कि JEE की तरह 2 बार परीक्षा से बच्चों को मानसिक तौर राहत मिलेगी। अगर एक बार परीक्षा देने में पर रिजल्ट कम आता है तो दूसरी बार स्टूडेंट्स को उसे सुधारने का मौका मिल जाएगा।
हालांकि इसको लेकर बोर्ड ने 9 मार्च तक स्टेकहोल्डर्स से अपना फीडबैक मांगा है। इसमें स्कूल प्रशासन, परिजन संगठनों, शिक्षक संगठनों, पॉलिसी मेकर्स और कुछ अन्य चुने हुए एनजीओ को भी शामिल किया है।