GITS  में इनोवेशन,डिजाइन और एंटरप्रन्योरशिप पर बूट कैंप का आयोजन

GITS में इनोवेशन,डिजाइन और एंटरप्रन्योरशिप पर बूट कैंप का आयोजन

गीताजंलि इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्निकल स्टडीज डबोक में आईडीई बूट कैंप 2025 फेज-2 का समापन

अखिल भारतीय शिक्षा परिषद, नई दिल्ली एवं शिक्षा मंत्रालय, मिनीस्ट्री ऑफ इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय आयोजन। 

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में अखिल भारतीय शिक्षा परिषद, नई दिल्ली एवं शिक्षा मंत्रालय के मिनीस्ट्री ऑफ इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय कार्यक्रम इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रन्योशिप पर बूट केम्प-2025 एडीशन 2 फेस का समापन हुआ।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

14 राज्यों के 315 स्टूडेंट्स में से राजस्थान के गीतांजलि इंस्टिट्यूट के छात्र सम्मानित

इस कार्यक्रम में देशभर के 14 राज्यों से 315 छात्रों ने 75 प्रोजेक्ट के साथ भाग लिया। पूरे भारत में कुल 12 नोडल सेंटरों का चयन किया गया था, जिसमें राजस्थान से केवल गिट्स को यह सम्मान प्राप्त हुआ। इस बूट केम्प के दौरान छात्रों ने अपने कौशल नवाचार और ज्ञान को साझा किया, जिससे न केवल उनके व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा मिला, बल्कि संस्थान को भी नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का अवसर प्राप्त हुआ। (Five-day program at Gitanjali Institute of Technical Studies, Dabok, Udaipur under the joint aegis of All India Council of Education, New Delhi and Ministry of Innovation Cell, Ministry of Education.)

read also: गीताजंलि हॉस्पिटल उदयपुर का सामाजिक सरोकार, स्कूल बच्चियों से मासिक धर्म पर चर्चा…

संस्थान निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्ना ने बताया कि यह बूट कैम्प के माध्यम से छात्रों को डिजाइन थिंकिंग, एग्रोनोमिक, टिचींग स्किल, प्रोडक्ट डिजाइन, स्टार्टअप स्ट्रेटेजी, वित्तिय साक्षरता और इनवोशन व्यावसायीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को समझने और अपनाने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम से न केवल छात्रों के नवाचार कौशल को बढ़ाने में सहायता मिली, बल्कि वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए भी नये समाधान खोजने में मदद मिलेगी।

read also: गीतांजलि हॉस्पिटल के डॉ.एस.के.लुहाड़ि‌या को श्रीलंका से मिला आमंत्रण…

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनाने के लिए कौशल प्रदान करना

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. चिंतल पटेल ने बताया कि इस दौरान छात्रों ने ‘‘कस्टमर डिस्कवरी लैब’’ के माध्यम से उपभोक्ता व्यवहार और आवश्यकताओं का विश्लेषण किया तथा ‘‘लीन कैनवास’’ मॉडल का उपयोग कर अपने स्टार्टअप्स की प्रभावी रणनीती तैयार की। गिट्स के वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनाने और भारत के विकास में योगदान करने के लिए कौशल प्रदान करना था।

read also: कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ हुई पुलिस कंप्लेंट, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

आयोजन में ये विशिष्ट अतिथि भी रहे मौजूद

इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में दीपन साहु असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर, ए.आई.सी.टी.ई., शीनू जैन प्रोफेसर एल.एन.एम.आई.आई.टी. जयपुर (वाधवानी मास्टर ट्रेनर), सुब्रत साहु, स्टार्टअप फेलो, ए.आई.सी.टी.ई., डॉ. पी.के. जैन निदेशक, एम.बी.ए., गिट्स, डॉ. अलवर रमन, फोरमर साईटिंस्ट इसरो, लक्ष्मी रमन, एम. गणेश, नितिन पुरोहित, मोहम्मद अली भाटी, आशीष श्रीमाली, प्रफुल्ल शर्मा, रित्विक जोशी, वन्दना शाह महेश्वरी, वैभव जैन,आशुतोष सिंह, सौरभ सुमन, सौरभ वैष्णव, दिशान्त जागेटिया, वेद शुक्ला, मोहित माहेश्वरी, राहुल जिंगर एवं सुश्री मेघना राठौड उपस्थित हुए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com