फोनपे स्मार्टस्पीकर्स वॉईस पेमेंट नोटिफिकेशन मराठी भाषा में

फोनपे स्मार्टस्पीकर्स वॉईस पेमेंट नोटिफिकेशन मराठी भाषा में

फोनपे स्मार्टस्पीकर्स इस समय देश के 90 फीसदी हिस्से में

19000 पिनकोड्स  में व्यापारिक साझा 

जयपुर। फोनपे स्मार्टस्पीकर्स जल्द ही वॉईस पेमेंट नोटिफिकेशन मराठी भाषा में शुरू करने वाला है। मराठी भाषा में वॉईस पेमेंट नोटिफिकेशन शुरू होने के बाद राज्य के व्यापारी फोनपे फॉर बिज़नेस ऐप के द्वारा अपनी स्थानीय भाषा में फोनपे स्मार्टस्पीकर्स का उपयोग कर सकेंगे।

खासकर सबसे ज्यादा व्यापारिक गतिविधि के वक्त व्यापारी मराठी भाषा में तुरंत ग्राहक के भुगतानों की पुष्टि कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें ग्राहक के फोन की स्क्रीन देखने या फिर बैंक से भुगतान की पुष्टि का संदेश प्राप्त करने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

फोनपे स्मार्टस्पीकर्स का उपयोग इस समय देश के 90 फीसदी हिस्से में 19,000 पिनकोड्स के व्यापारी साझा कर रहे हैं। फोनपे स्मार्टस्पीकर्स के ख़ास फीचर्स इसे विशेष बनाती हैं, जिसमें पोर्टेबल होना, श्रेणी में सबसे अच्छी बैटरी, शोर भरे वातावरण में भी साफ-साफ ऑडियो सुनाई देना और कंपैक्ट एवं उपयोगी फॉर्म फैक्टर हैं, इसी वजह से व्यापारी इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा भीड़ वाले काउंटर पर आसानी से कर सकते हैं। इससे पहले व्यापारियों को अधिकांशतः एसएमएस पर निर्भर रहना पड़ता था,लेकिन अब फोनपे स्मार्टस्पीकर्स के साथ भुगतान की पुष्टि करने का अनुभव बहुत आसान हो गया है। फोनपे स्मार्टस्पीकर 4 दिन तक की बैटरी लाईफ, डेटा कनेक्टिविटी, आसान इस्तेमाल के लिए समर्पित बैटरी लेवल एलईडी इंडीकेटर, लो बैटरी लेवल के लिए ऑडियो अलर्ट और पिछले विनिमय के लिए रिप्ले बटन के साथ आते हैं।

फोनपे स्मार्टस्पीकर्स की मांग शहरी और ग्रामीण बाजारों में नए व्यापारी साझेदारों के बीच तेजी से बढ़ी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com