
JECC में होगा संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में उत्तर-1 और उत्तर-2 क्षेत्रों के 110 विजेता होंगे पुरस्कृत
संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सीएम भजनलाल होंगे मुख्य अतिथि
प्रेसवार्ता कर संयुक्त सचिव राजभाषा डॉ. मीनाक्षी जौली ने दी जानकारी
जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में होगा राजभाषा सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह
जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय की ओर से जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) सीतापुरा, सांगानेर, जयपुर में उत्तर- 1, उत्तर-2, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्रों का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जेईसीसी के हॉल-2, सीतापुरा, जयपुर में समारोह का आयोजन होगा। (Joint regional official language conference and prize distribution ceremony will be held in JECC).
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
रविवार को जयपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव राजभाषा डॉ. मीनाक्षी जौली ने कहा कि ‘सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ‘ ‘उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, ‘ ‘सांसद मंजू शर्मा और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ मौजूद रहेंगे। ‘सम्मेलन में 110 लोगों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस समारोह में राजभाषा विभाग की सचिव सहित 16 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के कार्यालयों, बैंकों और उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

प्रेसवार्ता कर संयुक्त सचिव राजभाषा डॉ. मीनाक्षी जौली समारोह की जानकारी देते हुए साथ में मौजूद हैं केपी शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण।
16 राज्यों के 3500 अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मेलन में शामिल
आपको बता दें कि यह वर्ष 2024-25 का दूसरा आयोजन है। इससे पहले 04 जनवरी, 2025 को मैसूरु, कर्नाटक में इस वर्ष का पहला क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। जयपुर में उत्तर-1, उत्तर-2, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्रों का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन होगा। उत्तर-1 क्षेत्र में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, चंडीगढ़ एवं राजस्थान शामिल हैं, उत्तर-2 क्षेत्र जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हैं, मध्य क्षेत्र में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हैं तथा पश्चिम क्षेत्र में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और दमण दीव, दादरा एवं नागर हवेली शामिल हैं।
सम्मेलन में 110 विजेता होंगे पुरस्कृत
समारोह के मुख्य अतिथि सीएम भजनलाल इन क्षेत्रों में स्थित विभिन्न कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कार प्रदान करेंगे। साथ ही, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों (नराकासों) को नराकास राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को जेईसीसी में करीब 110 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। गौरतलब है कि इन पुरस्कारों का चयन सूचना प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से प्राप्त तिमाही प्रगति रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है।
राजभाषा विभाग की स्थापना
भारतीय संविधान सभा ने 14 सितंबर, 1949 को हिंदी को राजभाषा के रूप में अंगीकार किया गया था। आपको बता दें कि संघ की राजभाषा हिंदी है और लिपि देवनागरी है। राजभाषा संबंधी सांविधानिक प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने और संघ के सरकारी काम-काज में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जून 1975 में राजभाषा विभाग की स्थापना गृह मंत्रालय के एक स्वतंत्र विभाग के रूप में की गई थी।