
नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स की बैठक, सरकार से तीन प्रमुख मांग…
नासवी की मीटिंग में वेंडिंग जोन के निर्माण, टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) की नियमित बैठकों और सर्वेक्षण की मांग
NASVI के राष्ट्रीय समन्वयक अबिंद सिंह, स्ट्रीट वेंडर नेता और NASVI के EC सदस्य बनवारी लाल रहे मुख्य वक्ता
राजस्थान भर से आए स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन के करीब 200 लीडर रहे मौजूद
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर के सोढाला स्थित गीता आश्रम में सोमवार 11 फरवरी को नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (NASVI) द्वारा राजस्थान मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में राजस्थान भर से आए स्ट्रीट वेंडर्स नेताओं ने भाग लिया और सड़क विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
मीटिंग में मुख्य रूप से वेंडिंग जोन के निर्माण, टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) की नियमित बैठकों और सर्वेक्षण की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम 2014 के तहत उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और नगर निकाय व प्रशासन उनकी आजीविका को संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
NASVI के राष्ट्रीय समन्वयक अर्बिंद सिंह ने कहा, “स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं का समाधान 2014 के अधिनियम के उचित क्रियान्वयन से ही संभव है। 2014 एक्ट के उचित क्रियान्वयन से हम उन्हें सुरक्षा और सम्मान प्रदान कर सकेंगे। इसके साथ ही, स्ट्रीट साथी ऐप’ के माध्यम से हमने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक डिजिटल समाधान विकसित किया है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान और सहायता प्रदान करना संभव हो सकेगा।”
पत्रकारों से बात करते हुए अर्बिंद सिंह ने बताया कि राजस्थान में 91000 स्ट्रीट वेंडर्स के परिचय पत्र बनाए गए हैं और जयपुर में 22000 स्ट्रीट वेंडर्स के परिचय पत्र बनाए गए हैं ताकि ये लोग अपनी पहचान के सााथ अपने जीवन यापन के लिए दुकानें लगा सकें। लेकिन आज भी स्थिति ऐसी है कि नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी इन स्ट्रीट वेंडर्स को परेशान करते हैं और गैर कानूनी रूप से इनसे वसूली करते हैं। हम सरकार से चाहते हैं कि ऐसे बेईमान निगम के अफसरों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर इन्हें दंडित करे।
इधर स्ट्रीट वेंडर नेता और NASVI के EC सदस्य बनवारी लाल ने मीडिया से कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स इसलिए भी परेशान हैं कि क्योंकि अधिकतर इलाकों में माफिया राज पनप रहा है वो अनाधिकृत रूप से बाहर से आए नॉन स्ट्रीट वेंडर्स लाइसेंस धारकों को ठेले और थड़ी लगवाकर उनका संरक्षण करते हैं। ऐसे में इन लाइसेंस धारी स्ट्रीट वेंडर्स की सुनने वाला कोई नहीं है। ये माफिया निगम के साथ साथ सरकारों में भी अपनी पैठ बनाए हुए हैं इसलिए इन्हें नेताओं से संरक्षण मिला हुआ है। इसलिए इन पर भी सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।
बनवारी लाल ने कहा कि “हम स्ट्रीट वेंडर्स के नेता के रूप में यह अपील करते हैं कि सरकार तुरंत वेंडिंग जोन, TVC मौटिंग्स और सर्वेक्षण की प्रक्रिया को लागू करे। यदि हमारी मांगों को उचित मान्यता और सहायता नहीं दी गई, तो हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।”
NASVI और राजस्थान के स्ट्रीट वेंडर्स नेताओं ने एक स्वर में वेंडिंग जोन के शीघ्र गठन, TVC की सक्रिय भूमिका और सर्वेक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की। इस अवसर पर वक्ताओं ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से अपील की कि वे स्ट्रीट वेंडर्स को उनके अधिकार प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाएं और उनकी आजीविका को सुरक्षित करें।
बैठक के दौरान विभिन्न शहरों से आए स्ट्रीट वेंडर्स नेताओं ने अपने अनुभव साझा किए और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।