गुरू वचन… हर रविवार देखिए हमारी वेबसाइट पर

गुरू वचन… हर रविवार देखिए हमारी वेबसाइट पर

संत श्री कमलेशजी महाराज ने लोगों को दिए आशीर्वचन 

“सही लोगों का सम्मान आप करें ये जरूरी है नहीं तो अपमानित होना पड़ सकता है”

“जहां रिश्तों में सम्मान और स्वाभिमान नहीं हो वहां रिश्तों को छोड़ देना चाहिए”

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर में सांगानेर स्थित गायत्री भवन में रविवार को संत श्री कमलेशजी महाराज ने अपने आशीर्वचन से सबको लाभान्वित किया। महाराज श्री उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालुओं से अपने मन की बात कही। उन्होंने कहा लोगों के मन जो प्रश्न होते हैं वो हमसे उनके बारे में पूछते हैं। किसी ने हमसे पूछा कि हम लोग तो लोगों को बहुत सम्मान करते हैं लेकिन अधिकतर लोग हमें अपमानित करने की कोशिश करते हैं। इस पर महाराज श्री ने कहा… 

आवश्यक सूचना:- अब हर रविवार देखिए और पढ़िए संत श्री कमलेशजी महाराज के आशीर्वचन dusrikhabar.com पर  

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

सुनिए क्या-क्या कहा महाराज श्री कमलेशजी ने

…महाराज श्री ने कहा कि आपको पहले ये समझना होगा कि आप जिसका सम्मान कर रहे हैं वो सही आदमी है भी या नहीं क्योंकि जिसका आप सम्मान कर रहे हैं अगर वो गलत आदमी है तो लोगों की निगाह में आप भी गलत साबित होंगे। ऐसे में जब आप गलत लोगों को सम्मान करेंगे तो आपको वहां से सम्मान मिले या अन्य स्थान से सम्मान मिले ये जरूरी नहीं है। और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको अपमानित भी होना पड़ सकता है। दूसरी बात आपको सम्मान की अपेक्षा भी नहीं रखनी चाहिए। इस मौके पर गुरुजी ने कहा हमारा स्वभाव ऐसा होना चाहिए कि जैसे सूरज उगता है तो उसे कोई अहंकार नहीं है और जब डूबता है तो उसे कोई डर नहीं है ऐसा स्वभाव होने पर किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर रिश्तों में अगर कहीं सम्मान और अपमान की बात आ जाती है तो ऐसे रिश्तों को छोड़ देना चाहिए। 

महाराजश्री ने लोगों से कहा ऐसे रिश्ते छोड़ देने चाहिए जहां सम्मान और स्वाभिमान की कमी हो जाए। उन्होंने कहा कि अपमानित होकर रिश्तों को नहीं निभाना चाहिए। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com