कल्चरल डायरीज का पांचवां एडिशन 7-8 फरवरी को…

कल्चरल डायरीज का पांचवां एडिशन 7-8 फरवरी को…

“कल्चरल डायरीज” पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या का पांचवा एडिशन

शुक्रवार और शनिवार शाम अल्बर्ट हॉल पर सजेगी लोक कलाकारों की महफिल 

लोक कलाकारों को आर्थिक संबल देने के लिए सरकार की पहल 

हर महीने में दो बार कल्चरल डायरीज का आयोजन 

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। आगामी शुक्रवार व शनिवार को शहर के अल्बर्ट हॉल पर कल्चर डायरीज पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या के तहत लोक गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियां के साथ लोक कलाकारों की महफिल सजेगी।  

7 फरवरी को डॉ. बाबूलाल पलवार तालबंदी संगीत संस्थान के कलाकारों द्वारा तालबंदी गायन व ब्रज रसिया लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं 8 फरवरी को गौतम परमार व उनका दल लोक गीत, भवाई नृत्य, घूमर, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी, रिम नृत्य, अग्नि नृत्य आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे। (The fifth edition of Cultural Diaries will be held on 7-8 February.)

गौरतलब है कि राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से नवाचारों के तहत कल्चरल डायरीज- पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के लोक कलाकारों सहित समसामायिक कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यह अभिनव पहल की है। इसी क्रम में कल्चर डायरीज के तहत अल्बर्ट हॉल पर पांचवें एडिशन का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि राजस्थानभर से कलाकार इस महफिल में अपने कला और प्रतिभा को लोगों को तक पहुंचाने के लिए गुलाबी नगरी जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल पर एकत्र होते हैं और अपनी अपनी लोक कलाओं के अनुसार लोगों तक अपनी कला को पहुंचाते हैं। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com